Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा; जानें कीमत, फीचर्स और बैटरी रेंज से जुड़ी कौन सी बातें आईं सामने

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 02:43 PM (IST)

    BYD Atto 3 Electric Car को भारत में पेश कर दिया गया है। यह एक जबरदस्त पावर वाली ई-कार है जिसमें 521 किमी की रेंज देने की क्षमता है। BYD Atto 3 को पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

    Hero Image
    BYD Atto 3 Electric Passenger Car Unveiled in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BYD Atto 3: चीनी कार निर्माता BYD ने अपनी इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार Atto 3 को भारत में पेश कर दिया है। यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट-यूटिलिटी कार है, जो पहले से ग्लोबल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें खास 521 किलोमीटर की रेंज मिलती है, जो कि इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली गाड़ियों में इसे शामिल करती है। बुकिंग की बात करें तो ग्राहक इसे 50,000 रुपये देकर बुक कर सकते है। वहीं, इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2023 में होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD Atto 3: बैटरी पैक

    इंडिया-स्पेक BYD Atto 3 के बैटरी पैक में आपको 60.48 kWh वाला BYD ब्लेड बैटरी पैक मिलता है, जो 521 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। साथ ही यह 201hp की पावर और 310Nm का पिक टॉर्क भी जनरेट करती है। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने के लिए इस इलेक्ट्रिक कार को 7.3 सेकेंड का समय लगता है।

    BYD Atto 3: चार्जिंग सुविधा

    चार्जिंग टाइम की बात करें तो कंपनी का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से Atto 3 को महज 50 मिनट में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, रेगुलर एसी होम चार्जर को इसे चार्ज होने में करीब 10 घंटे का समय लगेगा।

    ये भी पढ़ें-

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

    Best Cruiser Bikes: लेनी है आरामदायक राइडिंग वाली क्रूजर बाइक? 3 लाख रुपये में मिल रहे हैं ये बेहतरीन मॉडल्स

    BYD Atto 3: डिजाइन

    डिजाइन और लुक के मामलें में BYD Atto 3 में शार्प दिखने वाले LED हेडलैंप्स को रखा गया है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल, रैपराउंड एलईडी टेल लाइट्स और क्रोम पट्टी के नीचे एक एलईडी पट्टी रखी गई है। इसके मोटी क्रोम स्ट्रिप के साथ ब्रांड के नाम को जोड़ा गया है। साथ ही टेल लाइट्स के ऊपर की तरफ बिल्ड योर ड्रीम्स लेटरिंग जुड़ी हुई हैं। BYD Atto 3 की लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,875mm, ऊंचाई 1,615mm और 2,720mm का व्हीलबेस है। साथ ही इसमें 440-लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

    BYD Atto 3: फीचर्स

    BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स में रोटेटेबल 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट, सनरूफ़, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट और एक ADAS सुइट जैसे फीचर्स देखने को मिलती है। साथ ही बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी के 8 स्पीकर के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी मिलती है।

    सेफ्टी फीचर्स के लिए EV में सात एयरबैग, ABS, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा और ADAS सिस्टम के लिए चार रडार को जोड़ा गया है।

    BYD Atto 3: कीमत

    BYD Atto 3 को भारत में फिलहाल किस कीमत पर लाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि इसे 30 लाख रुपये की रेंज में उतारा जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई कोना EV, टाटा नेक्सन EV Max और MG ZS EV से होगा।