Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरोपीय देशों की कारों के लिए बैन हो सकता है Carbon Fiber, जानें क्‍या है बड़ा कारण

    Carbon Fiber दुनियाभर के प्रमुख वाहन निर्माता अपनी कारों का वजन कम रखने के लिए कार्बन फाइबर जैसे मेटिरियल का उपयोग करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोप के देश कार्बन फाइबर के कारों में उपयोग पर बैन लगाने की तैयारी कर रहे हैं। किस कारण कारों में कार्बन फाइबर के उपयोग को बंद किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 21 Apr 2025 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    यूरोपीय देश कारों में कार्बन फाइबर के उपयोग पर क्‍यों बैन लगा सकते हैं। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। यूरोप के कई देश कारों में कार्बन फाइबर पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय संघ कब तक कार्बन फाइबर पर बैन लगा सकता है। कारों में कार्बन फाइबर के उपयोग पर बैन लगाने पर क्‍या कारण दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैन हो सकता है कार्बन फाइबर

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय संघ अपने देशों में उपयोग में लाई जाने वाली कारों में कार्बन फाइबर के उपयोग पर बैन लगा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह ऑटोमोबाइल उद्योग जगत के लिए एक महत्‍वपूर्ण फैसला हो सकता है।

    क्‍यों हो सकता है बैन

    रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय संघ का मानना है कि कार्बन फाइबर के उपयोग से लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही र्कान फाइबर के कारण पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। जिस कारण कई यूरोपीय देश इस पर बैन लगाने की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यूरोपीय संघ इस पर 2029 तक पूरी तरह से बैन लगा सकता है।

    महंगी कारों में होता है उपयोग

    कार्बन फाइबर का उपयोग आमतौर पर महंगी और स्‍पोर्ट्स कारों में किया जाता है। इन कारों में ताकतवर इंजन के कारण पहले ही वजन ज्‍यादा होता है। लेकिन कार्बन फाइबर के उपयोग से वजन को कम रखने में मदद मिलती है।

    कैसे बनता है कार्बन फाइबर

    कार्बन फाइबर का उत्‍पादन फैक्‍ट्री में किया जाता है। इसे बनाने के लिए कार्बनिक पॉलिमर का उपयोग किया जाता है। इसे बनाने के लिए बड़ी मात्रा में ऊर्जा की खपत होती है, जिस कारण इसे बनाते हुए बड़ी मात्रा में ग्रीनहाऊस गैसों का उत्‍सर्जन होता है।

    क्‍या होता है नुकसानदायक?

    कार्बन फाइबर भले ही स्‍टील से पांच गुना तक ज्‍यादा मजबूत और दोगुना कठोर हो। लेकिन जानकारों के मुताबिक यह पर्यावरण और स्‍वास्‍थ्‍य के लिए नुकसानदायक भी होता है। इस तरह के पदार्थ को री-साइकिल करना मुश्किल होता है और यह बायोडिग्रेडेबल भी नहीं होता।

    ये निर्माता करते हैं कार्बन फाइबर का उपयोग

    रिपोर्ट्स के मुताबिक दुनिया के कई वाहन निर्माता कार्बन फाइबर का उपयोग अपनी कारों में करते हैं। इनमें टोयोटा, ऑडी, बीएमडब्‍ल्‍यू, ल्‍यूसिड, टेस्‍ला, मैक्‍लॉरेन, लेम्‍बॉर्गिनी, मर्सिडीज बेंज जैसे निर्माता शामिल हैं।