Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Euro NCAP के ADAS टेस्ट में चौकाने वाला खुलासा, सेफ्टी में Kia-Toyota ने Tesla-Volvo को पीछे छोड़ा

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 10:48 AM (IST)

    Euro NCAP ने ADAS तकनीक से लैस गाड़ियों का सेफ्टी टेस्ट किया। इस टेस्ट में Kia और Toyota ने Tesla और Volvo जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। Porsche Kia Toyota और Renault ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया। Tesla Model S और Volvo EX30 को Moderate रेटिंग मिली। यह टेस्ट असिस्टेड कॉम्पिटेंस और सेफ्टी बैकअप के आधार पर किया गया था जिसमें चौंकाने वाले परिणाम सामने आए।

    Hero Image
    Euro NCAP टेस्ट में चौंकाने वाले नतीजे!

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल के समय में आने वाली तकरीबन सभी गाड़ियों में ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) देखने के लिए मिलता है। यह सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी भूमिका निभाती है। इसके साथ ही यह फीचर पहले से मुकाबले ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को बेहतर कर दिया है, लेकिन इसके सभी सिस्टम समान रूप से सेफ नहीं है। इसका खुलासा हाल ही में Euro NCAP ने अपनी एक रिपोर्ट में किया है। इसने हाल ही में कुछ चुनिंदा मॉडलों पर सेफ्टी टेस्ट किए, जिसमें असिस्टेड ड्राइविंग तकनीक का परफॉर्मेंस को चेक किया गया। इस टेस्ट में चौकाने वाले रिजल्ट सामने आए हैं। Kia और Toyota की गाड़ियों ने Tesla और Volvo को इसमें पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं कि इस टेस्ट में का क्या रिजल्ट रहा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कैटेगरी में हुआ टेस्ट?

    Euro NCAP ने गाड़ियों की टेस्टिंग दो कैटेगरी में की, जो असिस्टेड कॉम्पिटेंस और सेफ्टी बैकअप है। असिस्टेड कॉम्पिटेंस टेस्ट में यह देखा गया कि सिस्टम डेटा कितनी अच्छी तरह परफॉर्म करता है और ड्राइवर के साथ कैसे सहयोग करता है। सेफ्टी बैकअप टेस्ट में यह देखा गया कि ADAS सेटअप कितनी प्रभावी ढंग से टक्कर से बच सकता है और अन्य सुरक्षा दे सकता है।

    Tesla और Volvo रही पीछे

    Tesla Model S को सेफ्टी और टेक्नोलॉजी फीचर्स से भरपूर के लिए जाना जाता है, जिसे इस टेस्ट में Moderate रेटिंग मिली है। इसका असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 30% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 94% रहा। इसके Autopilot को भी चेक किया गया। टेस्ट के दौरान जब ड्राइवर सिस्टम को ओवरराइड करना चाहता है, तब स्टेयरिंग रिस्पॉन्सिव नहीं था, और कंट्रोल लेने पर सिस्टम अचानक बंद हो जाता है।

    Volvo EX30 को भी Moderate रेटिंग मिली है। इसका असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 62% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 72% रहा। इसकी तरह ही MG ZS को भी Moderate रेटिंग दी गई है। इसका असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 65% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 62% रहा।

    मॉडल नाम रेटिंग (पंक्चुएशन) असिस्टेंस कॉम्पिटेंस सुरक्षा बैकअप
    Kia EV3 बहुत अच्छा 74% 88%
    Mazda CX-80 बहुत अच्छा 62% 79%
    MG ZS मध्यम 65% 62%
    Porsche Macan बहुत अच्छा 85% 92%
    Renault 5 बहुत अच्छा 73% 92%
    Tesla Model S मध्यम 30% 94%
    Toyota bZ4X बहुत अच्छा 83% 89%
    Volvo EX30 मध्यम 62% 72%
    Xpeng G9 अच्छा 71% 71%

    ADAS टेस्ट में इन गाड़ियों ने मारी बाजी

    Euro NCAP के ADAS टेस्ट में Porsche, Kia, Toyota और Renault ने सबसे ज्यादा स्कोर हासिल किया है। Porsche Macan का असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 85% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 92% रहा। Kia EV3 और Toyota bZ4X ने भी सबसे अच्छी रेटिंग हासिल की। Kia EV3 का असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 74% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 88% रहा। वहीं, Toyota bZ4X का असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 83% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 89% रहा। इसके साथ ही Renault 5 का असिस्टेड कॉम्पिटेंस स्कोर 73% और सेफ्टी बैकअप स्कोर 92% रहा।

    यह भी पढ़ें- Hyundai भारत में 2030 तक लॉन्च करेगी 26 गाड़ियां; EV, हाइब्रिड से लेकर फेसलिफ्ट मॉडल तक शामिल