Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eicher Pro Plus रेंज हुई पेश, लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रकों में मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 05:10 PM (IST)

    Eicher Pro Plus कमर्शियल वाहन निर्माता आशयर मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में प्रो प्‍लस रेंज को पेश कर दिया गया है। नई रेंज में लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रकों को ऑफर किया जा रहा है। इसमें किस तरह की खासियतों को दिया गया है। कितने ट्रकों को नई सीरीज में पेश किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    आयशर ने प्रो प्‍लस सीरीज के ट्रकों को भारत में पेश किया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में कमर्शियल वाहनों का उपयोग सामान को लाने और ले जाने के लिए किया जाता है। इस सेगमेंट में कई निर्माताओं की ओर से ट्रकों को ऑफर किया जाता है। कमर्शियल वाहन निर्माता Eicher की ओर से भी Pro Plus रेंज को बाजार में पेश किया गया है। इनमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयशर ने पेश की नई सीरीज

    आयशर की ओर से प्रो प्‍लस सीरीज के साथ नए ट्रकों को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। नई सीरीज में पेश किए गए ट्रकों में कई बेहतरीन फीचर्स को भी ऑफर किया जा रहा है।

    क्‍या है खासियत

    आयशर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक नई प्रो प्‍लस सीरीज में कुल छह ट्रकों को पेश किया गया है। इनको लाइट और मीडियम ड्यूटी के मुताबिक ऑफर किया गया है। जिनमें हाई पेलोड क्षमता, एक्‍सेंडेड कार्गो बॉडी विकल्‍प, एसी और एर्गोनोमिक केबिन के साथ ही आयशर लाइव और माई आयशर के जरिए कनेक्‍टिविटी को दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    नई सीरीज को पेश करने के बाद वीईसीवी के लाइट और मीडियम ड्यूटी ट्रक के ईवीपी विशाल माथुर ने कहा कि ईंधन दक्षता, अपटाइम और डिजिटलीकरण पर हमारे निरंतर ध्यान के साथ, प्लस रेंज ग्राहकों को प्रदर्शन और स्थिरता का एक लाभदायक संयोजन प्रदान करती है। ये ट्रक न केवल आज की जरूरतों के लिए बल्कि भारत की आपूर्ति श्रृंखलाओं की तेजी से विकसित हो रही मांगों के लिए भी बनाए गए हैं। नई रेंज गहन ग्राहक जुड़ाव और भविष्य-केंद्रित इंजीनियरिंग का परिणाम है। उद्योग में अग्रणी वाहन उत्पादकता को ड्राइवर उत्पादकता में सुधार करने वाली सुविधाओं के साथ जोड़कर, हम ग्राहकों को वास्तव में एक विभेदित मंच प्रदान कर रहे हैं जो इंट्रा-सिटी और लंबी दूरी के अनुप्रयोगों, दोनों का समर्थन करता है।

    कौन से ट्रक हैं शामिल

    निर्माता की ओर से नई सीरीज में जिन ट्रकों को पेश किया गया है। उनमें लॉन्‍ग हॉल परफॉर्मर ट्रक Eicher Pro 3018XP Plus, अर्बन और इंटरसिटी के लिए Eicher Pro 2118XP Plus, आराम और शहर के लिए Eicher Pro 2059 Plus के साथ ही Eicher Pro 2095XP Plus, Eicher Pro 2049 Plus और Eicher Pro 2110XPT Plus जैसे ट्रक शामिल हैं।