Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Duplicate RC : गुम हो गई है गाड़ी की आरसी तो किस बात की चिंता, इन तरीकों से फटाफट हो जाएगा काम

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 11:07 AM (IST)

    अगर आपके पास कोई भी वाहन है तो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट काफी जरुरी होता है। अगर आप दिल्ली के निवासी है और अपने लिए Duplicate RC बनावाना चाहते हैं तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएगें। ( जागरण फोटो)

    Hero Image
    If registration certificate is lost then know how to get Duplicate RC in Delhi

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास कार या बाइक कोई भी वाहन है तो आरसी या रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट काफी जरुरी होता है। आपको आसान शब्दों में समझाऊं तो ये सर्टिफिकेट ये दर्शाता है कि वाहन किसी विशेष व्यक्ति का है। इसमें इंजन नंबर, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, रजिस्ट्रेशन नंबर और मालिक की जानकारी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Registration Certificate

    आमतौर पर registration certificate प्लास्टिक कार्ड पर छपा होता है। पहले के समय में इसे कागज पर छापा जाता था। इसके कारण समय के साथ इसकी डिटेल्स मिटने लगती थी। कई बार आपका आरसी खो भी सकता है। जिसके कारण आपको कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आपका आरसी खो गया है तो आप दिल्ली में कैसे डुप्लीकेट आरसी बनवाएं आज हम आपको एक -एक करके स्टेप बाय स्टेप समझाएंगे।

    परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट

    सबसे पहले, आपको परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके बाद, आप "ऑनलाइन सेवाएं" पर टैब करें, इसके बाद आप "वाहन संबंधी सेवाएं" पर क्लिक करें। फिर बेवसाइट राज्य का नाम पूछेगी जिसमें आपको दिल्ली का चयन करना होगा। इसके बाद वेबसाइट को दिल्ली की वाहन परिवहन वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है।

    डुप्लिकेट आरसी को सलेक्ट करें

    इसके बाद एक पॉप-अप अपने आप खुल जाएगा जिसके माध्यम से व्यक्ति को "डुप्लीकेट आरसी जारी करना" पर क्लिक करना होगा जो "वाहन सेवा" के तहत होगा। आपको फिर रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता होगी या फिर आपका पहले से खाता है तो उसे लॉग इन करने की आवश्यकता होगी। एक बार जब लॉग इन हो जाए तो "ऑनलाइन सेवाओं" के तहत, "वाहन संबंधित सेवाओं" के लिए एक ऑप्शन होगा।

    रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर को भरें

    इसके बाद आपको अगले स्टेप में सभी जानकारियों को भरना होगा। व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरना होगा। फिर आधार नंबर और ओटीपी भरकर वेरिफिकेशन पूरा करें। इसको पूरा करने के बाद, स्क्रीन ऑनलाइन सेवाओं का आपके पास कई ऑप्शन आएगा। इसके बाद आप  "इश्यू ऑफ डुप्लीकेट आरसी"का ऑप्शन सलेक्ट करें। इसके बाद फॉर्म को भरें ।

    स्पीड पोस्ट के माध्यम से आ जाएगा

    आपको इसके बाद डॉक्यूमेंट्स पर ई- साइन करना होगा और अपलोड करना होगा। फिर व्यक्ति को ई-केवाईसी पूरा करना होगा और भुगतान करना करना होगा। जब आरटीओ आवेदन को मंजूरी दे देता है तो वे डुप्लीकेट आरसी स्पीड पोस्ट के माध्यम भेज सकते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    मात्र 2 लाख रुपये से कम में खरीदें मारुति की ये कारें, साथ में मिलते हैं ये फीचर्स

    आटो एक्सपो में 48 कंपनियों के 82 वाहनों से उठा पर्दा, दोपहिया व कमर्शियल वाहन का रहा जलवा