Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ducati Streetfighter V4, V4S भारतीय बाजार में 24.62 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए फीचर्स और खासियत

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 02:00 PM (IST)

    Ducati ने भारत में Streetfighter V4 और Streetfighter V4S को लॉन्च कर दिया है। Ducati ने इनका पैन इंडिया एक्स-शोरूम प्राइस 2462400 रुपये और 2800000 रुपये रखा है। स्ट्रीटफाइटर वी4 का अपडेटेड वर्जन कई बड़े बदलावों के साथ आता है। हालांकि पुराने मॉडल के शार्प और स्पोर्टी डिजाइन को बरकरार रखा गया है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Ducati Streetfighter V4, V4S को इंडिया में लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati ने भारत में Streetfighter V4 और Streetfighter V4S को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इंडिया वेबसाइट पर इन ट्विन सुपरनेक को लिस्ट कर दिया है। Ducati ने इनका पैन इंडिया एक्स-शोरूम प्राइस 24,62,400 रुपये और 28,00,000 रुपये रखा है। दोनों बाइक 12 मार्च से सभी डुकाटी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Streetfighter V4 और V4S की डिजाइन 

    स्ट्रीटफाइटर वी4 का अपडेटेड वर्जन कई बड़े बदलावों के साथ आता है। हालांकि, पुराने मॉडल के शार्प और स्पोर्टी डिजाइन को बरकरार रखा गया है। सुपरनेक्ड स्ट्रीटफाइटर को प्वाइंटेड एलईडी हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, अंडरबेली एग्जॉस्ट मफलर और एक पतला टेल सेक्शन दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Creta N Line 16.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए फीचर्स और खासियत

    Ducati Streetfighter V4 और V4S में क्या नया?

    Ducati ने कहा है कि V4 और V4S के नए वर्जन में 17-लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक होगा। स्टैंडर्ड V4 को डुकाटी रेड कलर में खरीदा जा सकता है, जबकि Streetfighter V4S दो विकल्पों- ग्रे नीरो और डुकाटी रेड में आती है।

    नई V4 और V4S के फीचर्स

    इसमें ट्रैक मोड के लिए एक नया टीएफटी डिजिटल डैश लेआउट मिलता है, जो नए पैनिगेल वी4 के साथ मेल खाता है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में कुछ अपडेट देखने को मिलेंगे। इसमें मौजूदा हाई और मीडियम मोड के अलावा दो नए पावर मोड- फुल और लो मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ford Endeavour इंडियन मार्केट में इन बड़े बदलावों के साथ कर सकती है एंट्री, यहां पढ़िए अपडेटेड डिटेल

    नई V4 और V4S का पावरट्रेन

    2024 Streetfighter रेंज को पावर देने वाला एक परिचित 1,103cc V4 लिक्विड-कूल्ड डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन है, जो 208 bhp और 123 Nm उत्पन्न करता है। ये मोटर स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    यह भी पढ़ें- Bike Rental Tips: छुट्टियों का मजा नहीं करना है किरकिरा तो इन 3 चीजों का रखें ख्याल, कर पाएंगे बेहतर राइडिंग