Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta N Line 16.82 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए फीचर्स और खासियत

    Updated: Mon, 11 Mar 2024 08:12 PM (IST)

    Huyundai ने भारतीय बाजार में Creta N Line SUV को 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। हुड के तहत क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो स्टैंडर्ड क्रेटा एसयूवी को भी शक्ति प्रदान करता है। Hyundai Creta N Line को N8 और N10 वेरिएंट में पेश किया गया है और ये एक इंजन व दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

    Hero Image
    Hyundai Creta N Line को इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद Huyundai ने भारतीय बाजार में Creta N Line SUV को 16.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस हैं। आइए, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन

    इसके एक्सटीरियर को नई स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल और एन लाइन लोगो के साथ अपडेट किया गया है। एसयूवी के स्पोर्टी लुक को निखारने के लिए इसमें लाल रंग के साथ अधिक आक्रामक फ्रंट बम्पर भी दिया गया है।

    किनारों पर, क्रेटा एन लाइन में लाल एक्सेंट के साथ साइड स्कर्ट और एन लाइन बैजिंग के साथ-साथ लाल फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील का एक नया सेट मिलता है। पीछे की तरफ, इसमें ट्विन-टिप एग्जॉस्ट मिलता है, जिसे स्टैंडर्ड क्रेटा की तुलना में स्पोर्टी साउंड के लिए रीट्यून किया गया है। 

    इंटीरियर 

    इसके इंटीरियर को एन लाइन लोगो और चारों ओर रेड एक्सेंट के साथ ऑल ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। नया स्टीयरिंग व्हील भी लेदर्ड है और इस पर रेड स्टिंचिंग की गई है। कार के डैशबोर्ड में लाल रंग के इंसर्ट हैं, जबकि इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर रेड बेजल दिया गए हैं। इसके अलावा, गियर लीवर और सीट्स पर भी एन लाइन बैजिंग मिलती है।

    फीचर्स 

    क्रेटा एन लाइन एसयूवी, एसएक्स (ओ) वेरिएंट में दिए जाने वाले सभी फीचर्स के साथ आती है। इनमें 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, वेटिंलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेवल -2 एडास, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट कॉन्ट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    इंजन

    हुड के तहत, क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो स्टैंडर्ड क्रेटा एसयूवी को भी शक्ति प्रदान करता है। हालांकि, स्टैंडर्ड वर्जन के विपरीत, इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन विकल्प मिलेंगे। आउटपुट 158 बीएचपी पावर और 253 एनएम पीक टॉर्क के समान रहता है।

    ये महज 9 सेकंड के अंदर 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। एसयूवी तीन ड्राइव मोड प्रदान करती है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल है। वहीं, कंपनी ने इसे बर्फ, रेत और कीचड़ के लिए तीन ट्रैक्शन कंट्रोल मोड भी दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- Hyundai भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी 3 नई SUVs,लिस्ट में नई EV भी शामिल

    वेरिएंट, कीमत और बुकिंग डिटेल  

    Hyundai Creta N Line को N8 और N10 वेरिएंट में पेश किया गया है और ये एक इंजन व दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। N8 वेरिएंट की कीमत ₹16.82 लाख से ₹18.32 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है, वहीं टॉप-एंड N10 वेरिएंट की कीमत मैनुअल के लिए ₹19.34 लाख और ऑटोमैटिक वर्जन के लिए ₹20.30 लाख (एक्स-शोरूम) होगी।

    क्रेटा एन लाइन टॉप-स्पेक क्रेटा एसएक्स (ओ) वेरिएंट पर आधारित है। आपको बता दें कि क्रेटा एन लाइन की बुकिंग पिछले महीने हुंडई सिग्नेचर डीलरशिप और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- Traffic Violation के बाद इस शहर में लोगों ने नहीं भरा जुर्माना, 21 करोड़ वसूलने के लिए अब ये कदम उठाएगी पुलिस