Ducati Scrambler 1100 ग्लोबल बाजार में हुई बंद, इन बेहतरीन फीचर्स से थी लैस
Ducati Scrambler 1100 को ग्लोबल बाजार से हटा दिया गया है जिसका असर भारत में भी दिख रहा है। डुकाटी इंडिया ने पुष्टि की है कि मोटरसाइकिल को वेबसाइट से हटा दिया गया है क्योंकि यह यूरो5+ उत्सर्जन मानकों को पूरा नहीं करती। 2018 में लॉन्च हुई इस बाइक में 1079 cc का एल-ट्विन इंजन था। कंपनी 803cc स्क्रैम्बलर की बिक्री जारी रखेगी।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ducati Scrambler 1100 को ग्लोबल बाजार से हटा दिया गया है, जिसका असर भारत में भी देखने के लिए मिल रहा है। डुकाटी इंडिया ने इसकी पुष्टि की है और इस मोटरसाइकिल को अपनी वेबसाइट से भी हटा दिया है। इसे आगामी यूरो5+ उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए अपग्रेड नहीं किया गया, जो यूरोप के लिए लागू होने वाले हैं। जिससे सीधा पता चल रहा है कि यह भारत के BS6.2 मानकों का भी पालन नहीं कर पाएगी। डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 को भारत में 7 साल के सफर के बाद बंद किया गया है।
2018 में हुई थी लॉन्च
- Ducati Scrambler 1100 को पहली बार 2018 में लॉन्च किया गया था। इस बाइक 1,079 cc एल-ट्विन इंजन दिया गया था, जो 85 bhp और 88 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया था। इस इंजन का इस्तेमाल 2009 से किया जा रहा है, तब इसे हाइपरमोटार्ड और मॉन्स्टर 1100 में लगाया जा चुका है।
- 2018 में स्क्रैम्बलर 1100 को को कई अपडेट दिए गए थे, जिनमें ऑयल-कूलिंग सिस्टम, राइड-बाय-वायर और कई सेफ्टी फीचर्स शामिल थे। अपडेटेड इंजन के साथ यह बाइक तब से बिक्री की जा रही थी।
Scrambler 1100 क्यों हुई बंद?
Ducati Scrambler हमेशा से ही एक नीश ऑफरिंग रही है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 13.40 लाख से 16 लाख रुपये के बीच थी। इसकी कीमत के हिसाब से यह सबसे ज्यादा पावरफुल ऑप्शन में नहीं आती थी। इस बाइक के बंद होने के बाद यह देखना होगा कि क्या कंपनी आने वाले वर्षों में ज्यादा मॉडर्न इंजन के साथ कोई नई ज्यादा पावरफुल स्क्रैम्बलर लॉन्च करती है या नहीं।
Scrambler 800 की बिक्री रहेगी जारी
भले ही Scrambler 1100 को ग्लोबल बाजार में बंद कर दिया गया है, लेकिन कंपनी अपनी 803 सीसी स्क्रैम्बलर को बेचना जारी रखेगी। इसका इंजन 72 बीएचपी और 65 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.97 लाख रुपये से शुरू होकर 12.60 लाख रुपये तक जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।