Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dubai Police Adds Tesla Cybertruck: दुबई पुलिस के बेड़े में शामिल हुआ Tesla CyberTruck, जानें क्‍या है खासियत

    Updated: Mon, 17 Jun 2024 05:00 PM (IST)

    दुनिया की सबसे ज्‍यादा महंगी लग्‍जरी और स्‍पोर्ट्स कारों को Dubai Police अपने बेड़े में रखती है। हाल में ही दुबई की पुलिस की ओर से अपने बेड़े में नई गाड़ी को शामिल किया गया है। जानकारी के मुताबिक दुबई पुलिस ने अब अपने बेड़े में Tesla के Cyber Truck को भी शामिल (Dubai Adds Tesla Cybertruck) कर लिया है। इसकी क्‍या खासियत हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Dubai Police के बेड़े में शामिल हुआ Tesla Cybertruck, जानें कितना है खास।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एक से बढ़कर एक बेहतरीन सुपरकारों को अपने बेड़े में शामिल करने वाली Dubai Police की ओर से एक और वाहन को अपने बेड़े में शामिल किया गया है। सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक दुबई पुलिस के पास अब Tesla Cyber Truck भी आ गया है। जिसपर टेस्‍ला के Elon Musk ने भी जवाब दिया है। Cybertruck में क्‍या खासियत (Tesla Cybertruck specialty) है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामिल हुआ Cybertruck

    दुबई पुलिस के बेड़े में Cybertruck को भी शामिल (Tesla Cybertruck in Dubai Police patrol fleet) कर लिया गया है। Dubai Police की ओर से सोशल मीडिया पर Cybertruck की फोटो अपलोड की गई हैं। साथ ही लिखा गया है कि दुबई पुलिस जनरल कमांड ने अपने टूरिस्‍ट पुलिस के लग्‍जरी गश्‍ती बेड़े में भविष्‍य के डिजाइन वाले आधुनिक इलेक्ट्रिक कार Tesla Cybertruck को शामिल किया है। इस फोटो में जो Cybertruck दिखाया गया है उसमें वह एक पायलट गाड़ी के तौर पर आगे चल रहा है। पीछे मर्सिडीज की एएमजी जी 63 दिखाई दे रही है, जो दुबई के क्राउन प्रिंस की गाड़ी के आगे चल रहा है। सोशल मीडिया पर यह जानकारी मिलने के बाद Elon Musk ने भी जवाब में Cool लिखकर एक इमोजी बनाई है।

    यह भी पढ़ें- June 2024 में खरीदनी है Toyota की हाइब्रिड कार, जानें किस गाड़ी पर कितना करना होगा इंतजार

    क्‍या है खासियत

    Tesla की ओर से Cybertruck को बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इसे स्‍टेलनेस स्‍टील से बनाया जाता है। जिससे हादसा होने पर काफी कम नुकसान होता है। फुली इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ ऑफर किया जाता है। यह ट्रक 548 किलोमीटर की रेंज, 845 हॉर्स पावर के साथ आता है। मिड रेंज मॉडल के मुकाबले यह ट्रक 2.6 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्‍पीड पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटे की है। सिर्फ 15 मिनट की सुपरचार्जिंग में इस ट्रक को 218 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसमें आगे की ओर 18.5 इंच की टचस्‍क्रीन मिलती है, जबकि पीछे की ओर 9.4 इंच की स्‍क्रीन को दिया गया है। इस ट्रक में 15 स्‍पीकर, 2 सब वूफर, वायरलैस चार्जिंग, 20 इंच के व्‍हील्‍स, बैटरी और ड्राइव यूनिट पर आठ साल या 2.40 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जाती है।

    बेड़े में शामिल हैं ये कारें

    दुबई पुलिस को दुनियाभर में ऐसी पुलिस के तौर पर जाना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक सुपरकार हैं। जानकारी के मुताबिक दुबई पुलिस के बेड़े में लैम्‍बॉर्गिनी, फरारी, मासेराती, बेंटले, एल्‍फा रोमियो, ऑडी आरएस 8, बुगाटी जैसी सुपरकारें हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 में मारुति कर रही है तीन गाड़ियों को लॉन्‍च करने की तैयारी, जानें किस सेगमेंट में आएगी कौन-सी कार