Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alto से Swift तक, Maruti Suzuki Arena मार्च महीने में इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 03:41 PM (IST)

    इन दिनों Maruti Suzuki की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है

    Alto से Swift तक, Maruti Suzuki Arena मार्च महीने में इन कारों पर दे रही है भारी डिस्काउंट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने मार्च महीने के लिए फ्रेश डिस्काउंट स्कीम की पेशकश की है। बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपनी ऑल-न्यू WagonR, Baleno फेसलिफ्ट और 2019 Ignis लॉन्च की है। आने वाले महीनों में Maruti नया 1.5 लीटर डीजल मोटर भी Ertiga और Ciaz में उतारने जा रही है। अब डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी यह जो डिस्काउंट दे रही है वह पुराने स्टॉक और नए स्टॉक दोनों पर लागू होता है। अगर आप इन दिनों Maruti Suzuki की नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto 800

    डिस्काउंट - 73,000 रुपये तक

    Maruti Suzuki Alto 800 इस वक्त कंपनी की सबसे किफायती कार है और यह अपने सेगमेंट में Renault Kwid और Datsun RediGo को कड़ी टक्कर देती है। इस वक्त कंपनी अपनी इस कार पर 73,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें नए मॉडल पर 30,000 रुपये तक और 2018 मॉडल पर 40,000 रुपये का फ्रेश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी 30,000 रुपये का अतिरिक्त बॉनस जिसमें कि 7 साल पुरानी कार एक्सचेंज पर 20,000 रुपये का बॉनस शामिल है। इसके अलावा 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बॉनस दिया जा रहा है।

    Maruti Alto K10

    डिस्काउंट - 60,000 रुपये तक

    कंपनी का दूसरा मॉडल Alto K10 है जिसपर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसमें नए मॉडल पर 20,000 रुपये और 2018 मॉडल पर 27,000 रुपये का डायरेक्ट कैशबैक शामिल है। इसके अलावा इसपर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अगर कार 7 से ज्यादा पुरानी है तो 10,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस दिया जाएगा।

    Maruti Omni

    डिस्काउंट - 43,000 रुपये तक

    देश की सबसे पॉपुलर वैन Maruti Suzuki Omni को जल्द ही BSVI और BNSVAP नॉर्म्स के चलते बंद किया जा सकता है। कंपनी की यह पहली कार है जिसे कंपनी ने सबसे पहले लॉन्च किया था। कंपनी मार्च महीने में इस कार पर 43,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट स्कीम में डायरेक्ट कैशबैक 6,000 रुपये नए स्टॉक पर और 2018 स्टॉक पर 20,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बॉनल और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मौजूद है।

    Maruti Eeco

    डिस्काउंट - 40,000 रुपये

    कंपनी इस कार के फ्रेश स्टॉक पर 6,000 रुपये का डायरेक्ट कैशबैक और पुराने 2018 स्टॉक पर 20,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। इसके अलावा इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।

    Maruti Celerio

    डिस्काउंट - 71,000 रुपये तक

    Image result for maruti suzuki celerio jagran

    Hyundai Santro और Tata Tiago को कड़ी टक्कर देने वाली Maruti की यह भारत में टॉप 10 सेलिंग कारों में से एक है। कंपनी इस कार पर 71,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें AMT/CNG वेरिएंट पर 30,000 रुपये और 2018 AMT/CNG मॉडल पर 38,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा इस कार पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Maruti Swift

    डिस्काउंट - 68,000 रुपये तक

    Image result for maruti suzuki swift jagran

    मारुति सुजुकी अपनी इस कार पर 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें नए मॉडल पर 25,000 रुपये और पुराने मॉडल पर 36,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा। पेट्रोल वेरिएंट में 25,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस दिया जा रहा है। वहीं, डीजल वेरिएंट पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बॉनस दिया जा रहा है। इसके अलावा 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    नोट: यह ऑफर केवल मार्च 2019 तक ही सीमित अवधि के लिए है और यह दिल्ली, एनसीआर के चुनिंदा Maruti Suzuki Arena मॉडल्स पर दिया जा रहा है।

    स्रोत: mycarhelpline.com

    यह भी पढ़ें:

    Mahindra की Pininfarina ने पेश की दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार, बनेंगी सिर्फ 150

    इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner