Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Discount: मारुति Arena की किस गाड़ी पर June 2024 में मिल रहा कितना डिस्‍काउंट, जानें डिटेल

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    देश की सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से June 2024 में एरिना डीलरशिप पर उपलब्‍ध कारों पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर (Car Discount) किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti Suzuki की ओर से Arena कारों पर June 2024 में मिल रहा हजारों रुपये का डिस्‍काउंट।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। June 2024 में अगर आप कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो मारुति सुजुकी एरिना की कई कारों पर कंपनी की ओर से डिस्‍काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार पर कितना डिस्‍काउंट कंपनी की ओर से ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल्‍टो के10

    मारुति की ओर से ऑल्‍टो के10 पर June 2024 में अधिकतम 63100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी ऑल्‍टो के10 पर 45 हजार रुपये का कन्‍ज्‍यूमर ऑफर, 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और अतिरिक्‍त बेनिफिट के तौर पर 3100 रुपये के ऑफर दे रही है।

    एस प्रेसो

    मारुति की एस प्रेसो कार पर भी June 2024 में अधिकतम 58100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। June महीने में इसके एजीएस वेरिएंट पर सबसे ज्‍यादा छूट दी जा रही है। इसके अलावा एस प्रेसो के सीएनजी और मैनुअल वेरिएंट्स पर 53100 रुपये के डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz Racer कल होगी लॉन्‍च, जानें कैसी होगी खासियत और कीमत

    सेलेरियो

    सेलेरियो पर मारुति June महीने में अधिकतम 58100 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। सेलेरियो पर June महीने में 40 हजार रुपये के कन्‍ज्‍यूमर ऑफर के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3100 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

    वैगन आर

    कंपनी की ओर से वैगन आर पर भी अधिकतम 63500 रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है। वैगन आर पर भी सेलेरियो की तरह ही June महीने में 40 हजार रुपये का कैश डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

    स्विफ्ट

    कंपनी की स्विफ्ट कार को युवाओं के बीच काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस कार की तीसरी जेनरेशन वाले एजीएस वेरिएट पर June महीने में 43100 रुपये तक बचाए जा सकते हैं। वहीं इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स पर 38100 रुपये और सीएनजी वेरिएंट्स पर June महीने में 18100 रुपये का फायदा मिल रहा है। इसके नए जेनरेशन वेरिएंट पर इस महीने में किसी भी तरह का डिस्‍काउंट नहीं दिया जा रहा है।

    डिजायर

    मारुति की ओर से डिजायर कार पर भी June 2024 में अधिकतम 30 हजार रुपये के ऑफर मिल रहे हैं।

    ब्रेजा

    मारुति की ब्रेजा पर भी June 2024 में डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर इस महीने में अधिकतम 10 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    ईको

    मारुति की ओर से सात सीटों के विकल्‍प के साथ आने वाली ईको पर भी इस महीने में छूट दी जा रही है। इस कार पर इस महीने में 33100 रुपये और सीएनजी वेरिएंट पर 20 हजार रुपये का फायदा उठाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Toll Tax Exemption: किस कैटेगरी के लोगों को नहीं देना पड़ता टोल, सरकार से मिलती है 100 फीसदी की छूट