Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SUV और Sedan गाड़ियों में अंतर समझें, जानें सेडान की तुलना में क्यों ज्यादा पॉपुलर है एसयूवी

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 07:24 AM (IST)

    क्या आपको पता है सेडान और एसयूवी गाड़ियों के बीच अंतर क्या है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन दोनो कारों के बारे में और साथ ही ये भी बताएंगे कि सेडान की तुलना में एसयूवी को लोग क्यों पसंद कर रहे हैं।

    Hero Image
    ऑफ रोड ट्रिप के लिए जानी जाती हैं इस सेगमेंट की गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में इस समय एसयूवी गाड़ियों का क्रेज बढ़ता जा रहा है, वहीं सेडान भी लुक और आराम के मामले में किसी से कम नहीं है। अगर आप भी SUV और Sedan गाड़ियों के बीच का अंतर नहीं समझते हैं तो ये खबर आपके लिए है, जहां आपको बताने जा रहे हैं इन दोनो के बीच अंतर के बारे में और साथ ही साथ एसयूवी क्यों सेडान से ज्यादा पॉपुलर हो गई है इसकी असल वजह के बारे में..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेडान

    इन कारों को सैलून नाम से भी जाना जाता है। इसमें भी हैचबैक की तरह 4 डोर होते हैं, लेकिन इनमें सामान रखने की भी अच्छी जगह होती है। इसलिए इन्हें इंजन, पैसेंजर और कार्गो के तीन हिस्सों में बांटा गया है। उदाहरण के तौर पर इसमें होंडा अमेज, सिटी और मारुति सियाज को देख सकते हैं। सेडान कारों की भी कई कैटेगरी होती हैं जैसे कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और फास्टबैक आदि।

    एसयूवी

    इस नाम से अधिकतर लोग वाकिफ होंगे। SUV का मतलब होता है स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल। ये कारें हैचबैक और सेडान कारों से बड़ी होती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर, एंडेवर आदि इसके उदाहरण हो सकते हैं। ये बॉडी ऑन फ्रेम चेसिस पर बनी होती हैं। बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस के साथ ये ज्यादा जर्क सह सकती हैं।

    सेडान से अधिक क्यों पॉपुलर है एसयूवी

    एसयूवी की गाड़ियों को भारतीय बाजार में सेडान की तुलना में अधिक पसंद किया जा रहा है। आइये जानते हैं वजह

    •  Road presence

    जैसा कि हमने उपर उल्लेख किया है कि SUV का मतलब होता है स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल। ये कारें हैचबैक और सेडान कारों से बड़ी होती है। यही वजह है कि इन गाड़ियों का रोड पर चलना सेडान की तुलना में अधिक आकर्षित दिखाई देती हैं।

    • सीट प्लेसमेंट

    एसयूवी की सीटें सेडान की तुलना में अधिक उंची होती हैं, जिससे ड्राइविंग सीट पर बैठे हुई चालक को अधिक कॉन्फिडेंस आता है।

    •  ग्राउंड क्लियरेंस

    एसयूवी की ग्राउंड क्लियरेंस सेडान की तुलना अधिक होती है, जिससे ये गाड़ी कच्ची सड़क, गढ्ढे और पहाड़ों पर धड़ल्ले से चढ़ने में सक्षम है। यही वजह है कि ऑफ रोडिंग करने के लिए लोग एसयूवी को अधिक महत्व देते हैं।