Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SUV से ज्‍यादा Made In India Sedan Cars को पसंद कर रहे विदेशी, जानें टॉप-10 में शामिल हुई कौन सी गाड़ियां

    Updated: Sun, 26 May 2024 02:00 PM (IST)

    भारत के घरेलू बाजार के साथ ही विदेशों में भी Made In India कारों की मांग में बढ़ोतरी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक April 2024 में Sedan Cars का Export काफी तेजी से बढ़ा है। भारत से विदेश जाने वाली लिस्‍ट में बीते महीने किस कंपनी की कौन सी गाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    विदेशों में एसयूवी से ज्‍यादा हो रही सेडान कारों की मांग।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया के कई देशों में Made In India कारों की बड़ी मांग रहती है। April 2024 में किस कंपनी की ओर से कितनी कारों का Export किया गया है। एक्‍सपोर्ट के मामले में टॉप-10 लिस्‍ट में कौन कौन सी कारों को शामिल किया गया है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Verna की सबसे ज्‍यादा मांग

    April 2024 में हुंडई की मिड साइज सेडान कार Verna की सबसे ज्‍यादा मांग रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 4499 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इस सेडान कार की मांग में 13.24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

    दूसरे नंबर पर Maruti Dzire

    मारुति की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट सेडान के तौर पर Dzire को ऑफर किया जाता है। भारत के साथ ही विदेशों में भी इस सेडान कार की काफी ज्‍यादा मांग है। बीते महीने इसकी कुल 4242 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इसकी कुल 1684 यूनिट्स को ही विदेशों में भेजा गया था।

    यह भी पढ़ें- Mahindra की गाड़ी खरीदने का बना रहे हैं मन, तो जानें किन SUVs की है सबसे ज्‍यादा मांग

    तीसरे पायदान पर रही Honda City

    होंडा की ओर से सिटी को भी मिड साइज सेडान के तौर पर ऑफर किया जाता है। कंपनी की इस सेडान कार की 3836 यूनिट्स को बीते महीने में दुनिया के कई देशों में भेजा गया है। जबकि April 2023 में इसकी सिर्फ 2093 यूनिट्स को ही एक्‍सपोर्ट किया गया था।

    मारुति बलेनो की भी रही मांग

    विदेशों मे सेडान कारों के साथ ही हैचबैक सेगमेंट के वाहनों की भी मांग बढ़ रही है। मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली बलेनो की कुल 3809 यूनिट्स को बीते महीने एक्‍सपोर्ट किया गया है। जबकि इसके पहले April 2023 में इसकी 4179 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया गया था।

    पांचवें पायदान पर रही जिम्‍नी

    ऑफ रोडिंग के लिए पसंद की जाने वाली जिम्‍नी भी टॉप-5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। मारुति की इस एसयूवी की 3642 यूनिट्स को April 2024 में दुनिया के कई देशों में भेजा गया है।

    टॉप-10 में शामिल हुई ये कारें

    मारुति की जिम्‍नी के बाद छठे पायदान पर हुंडई की कॉम्‍पैक्‍ट सेडान ऑरा रही। इसकी कुल 3407 यूनिट्स को April 2024 में विदेशों में भेजा गया है। इसके बाद आई-10 की 2925, मारुति स्विफ्ट की 2620, होंडा एलीवेट की 2500 और मारुति फ्रॉन्‍क्‍स की 2129 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट अप्रैल 2024 में हुआ है।

    यह भी पढ़ें- दो लाख रुपये की Down Payment के बाद घर लाएं Maruti की 7 सीटर Ertiga का LXI (O) वेरिएंट, जानें कितनी देनी होगी EMI

    comedy show banner
    comedy show banner