Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi-Mumbai Expressway पर पूरा हुआ 82 फीसदी काम, अक्‍टूबर 2025 के बाद 12 घंटे में तय होगी यह दूरी

    दिल्‍ली से मुंबई के बीच सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नया Expressway बनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में Delhi-Mumbai Expressway को लेकर जानकारी दी है। एक्‍सप्रेस वे पर कितना काम पूरा हो चुका है और कब तक इसका काम पूरा हो जाएगा। जिसके बाद इससे दोनों महानगरों के बीच सफर में कितना समय लगेगा। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 01 Aug 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi-Mumbai Expressway पर कब तक काम पूरा होगा। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Delhi-Mumbai Expressway के बीच सफर करने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है। केंद्रीय मंत्री की ओर से संसद में एक्‍सप्रेस वे के काम को लेकर जानकारी दी गई है। इस एक्‍सप्रेस वे के जरिए दिल्‍ली से मुंबई तक सफर पूरा करने में अभी कितना समय लग सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संसद में केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की ओर से संसद में जानकारी दी गई है कि Delhi-Mumbai Expressway का 82 फीसदी काम पूरा हो चुका है। साथ ही उन्‍होंने यह भी बताया है कि एक्‍सप्रेस वे पर बाकी बचा हुआ काम भी अक्‍टूबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

    1136 किलोमीटर बनाया गया एक्‍सप्रेस वे

    केंद्रीय मंत्री के मुताबिक एक्‍सप्रेस वे की कुल लंबाई 1386 किलोमीटर है। जिसे 53 पैकेज में स्‍पर्स सहित बनाया जा रहा है। जिसमें से 26 पैकेज पूरे हो चुके हैं और अन्‍य पर काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर 1136 किलोमीटर का निर्माण किया जा चुका है। जिसके बाद इसकी संशोधित निर्धारित समापन तिथि अक्‍टूबर 2025 तय की गई है।

    यह भी पढ़ें- ये तीन Expressway बदल देंगे बिहार की सूरत, 20 से ज्‍यादा जिले होंगे कनेक्‍ट

    सात राज्‍यों को होगा फायदा

    एक बार एक्‍सप्रेस वे के शुरू होने के बाद जहां लोगों को दोनों महानगरों के बीच आने-जाने में कम समय लगेगा। वहीं छह राज्‍यों को इसका फायदा मिलेगा। इन राज्‍यों में दिल्‍ली, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र हैं। यह एक्‍सप्रेस वे इन राज्‍यों के दिल्‍ली, फरीदाबाद, अलवर, दौसा, कोटा, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वदोडरा, सूरत, वलसाड, वापी, विरार और मुंबई को आपस में जोड़ेगा।

    दिल्‍ली में महारानी बाग से होगा शुरू

    दिल्‍ली मुंबई एक्‍सप्रेस वे दिल्‍ली के महारानी बाग से शुरू होगा और महाराष्‍ट्र के जेएनपीटी तक जाएगा। इसे आठ लेन का बनाया जा रहा है। लेकिन भविष्‍य में इसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इस पूरे प्रोजेक्‍ट की अनुमानित कीमत एक लाख करोड़ रुपये के आस-पास है। एक बार पूरी तरह से शुरू होने के बाद दिल्‍ली से मुंबई के बीच की दूरी को सिर्फ 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।

    यह भी पढ़ें- यह है देश का सबसे महंगा Expressway, जानें कितना लगता है Toll Tax