Nissan के लिए दिसंबर 2024 रहा सबसे अच्छा, होलसेल में की कुल 11,676 कारों की बिक्री
दिसंबर 2024 में 9558 यूनिट्स का निर्यात किया गया जो सालभर पहले के 5561 यूनिट्स की तुलना में 72 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में कुल 51764 यूनिट्स का निर्यात किया गया जो पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही के 31667 की तुलना में 63 प्रतिशत ज्यादा है। अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट एसयूवी के लिए 10 हजार से ज्यादा बुकिंग मिली।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। निसान मोटर इंडिया ने नए साल की शुरुआत पर बड़ी उपलब्धि पाने का एलान किया है। कंपनी ने बताया है कि नई निसान मैग्नाइट के लिए बुकिंग का आंकड़ा 10 हजार यूनिट से ऊपर पहुंच गया है। साथ ही, जनवरी से दिसंबर 2024 के बीच कंपनी ने कुल 91,184 यूनिट्स की बिक्री की। इस उपलब्धि के साथ कंपनी ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। दिसंबर, 2024 में कंपनी ने होलसेल में कुल 11,676 यूनिट्स की बिक्री की। प्रदर्शन की दृष्टि से कंपनी के लिए यह सर्वश्रेष्ठ दिसंबर रहा। इन आंकड़ों से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निसान कारों की जबर्दस्त मांग का पता चलता है।
दिसंबर 2024 में बिक्री का आकड़ा
दिसंबर में निर्यात होलसेल का आंकड़ा 9,558 यूनिट्स और घरेलू बिक्री का आंकड़ा 2,118 यूनिट्स का रहा। निर्यात का आंकड़ा दिसंबर, 2023 के 5,561 यूनिट्स की तुलना में 72 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं नवंबर, 2024 के 6,698 यूनिट्स की तुलना में यह 43 प्रतिशत ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष के शुरुआती नौ महीनों में कंपनी का निर्यात पिछले वित्त वर्ष की समीक्षाधीन तिमाही की तुलना में 63 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का यह जबर्दस्त प्रदर्शन निसान की कारों के प्रति लोगों के बढ़ते भरोसे और उत्साह का प्रमाण है।
वर्ष 2024 भारत में निसान के लिए बड़े बदलावों का वर्ष रहा है। इस साल हमने व्यापक बदलाव देखे और 4th जनरेशन निसान एक्स-ट्रेल और नई निसान मैग्नाइट जैसे नए मॉडल्स पेश किए। दिसंबर में कंपनी का ऐतिहासिक प्रदर्शन घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी कारों के प्रति ग्राहकों के भरोसे का भी प्रतीक है। नासिक और गोरखपुर जैसे शहरों में हाल में नेटवर्क विस्तार की दिशा में उठाए गए हमारे कदम और इस वित्त वर्ष के अंत तक टचपॉइंट्स की संख्या को 300 तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य देशभर में ग्राहकों तक पहुंच एवं उनके अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में हमारे फोकस को दिखाता है। हम भारत में अपने डीलर्स, पार्टनर्स और हितधारकों को लेकर प्रतिबद्ध हैं और भारत में अपने टर्नअराउंड प्लान के अनुरूप आगे बढ़ने पर फोकस कर रहे हैं। हम नए साल में अपने ग्राहकों को और भी बेहतर मूल्य देने की दिशा में अपनी गति को बढ़ाने को लेकर आशान्वित हैं।
सौरभ वत्स, निसान मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर
निसान का निर्यात कुल 65 से अधिक देशों में पहुंचा
- ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की बढ़ती मांग के बीच भारत में निर्मित नई निसान मैग्नाइट ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निसान के विस्तार को गति दी है। इसका निर्यात 45 से ज्यादा नए बाजारों में हो रहा है, जिससे कंपनी का निर्यात कुल 65 से अधिक देशों में पहुंच गया है। इनमें जल्द ही जुड़ने जा रहे लेफ्ट-हैंड ड्राइव (एलएचडी) बाजार भी शामिल हैं।
- अपनी ‘वन कार, वन वर्ल्ड’ की फिलॉसफी पर आगे बढ़ते हुए निसान मोटर इंडिया ने हाल ही में लॉन्च की गई एसयूवी नई निसान मैग्नाइट का निर्यात दक्षिण अफ्रीका में शुरू किया है। बीते साल अक्टूबर में नई निसान मैग्नाइट की लॉन्चिंग के समय की गई अपनी घोषणा के ही अनुरूप कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए चेन्नई स्थित अपने अलायंस जेवी प्लांट से नए मॉडल को रोलआउट करना शुरू किया है। दक्षिण अफ्रीका पहला देश बना है, जहां नई निसान मैग्नाइट निर्यात की गई है।
2,700 से ज्यादा नई मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात
- भारत में हुई अंतरराष्ट्रीय लॉन्चिंग के बाद महीनेभर के भीतर चेन्नई बंदरगाह से 2,700 से ज्यादा नई मैग्नाइट एसयूवी का निर्यात किया गया है। नई निसान मैग्नाइट निसान के ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन का प्रमाण है। दिसंबर, 2020 में अपनी लॉन्चिंग के बाद से अब तक 1,50,000 से ज्यादा यूनिट्स की कुल बिक्री के साथ मैग्नाइट ने भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर गहरा प्रभाव डाला है।
- यह आंकड़ा निसान के लिए महत्वपूर्ण निर्यात हब के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करने वाला है। नई निसान मैग्नाइट के इंटीरियर एवं एक्सटीरियर में बोल्ड एवं स्टाइलिश डिजाइन है। इसमें 20 से ज्यादा फर्स्ट एवं बेस्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स और कुल 55 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- ऑटोमोटिव सेक्टर में दिखने लगा PLI स्कीम का असर, महिंद्रा और टाटा मोटर्स को मिला 246 करोड़ इंसेंटिव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।