Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4 लाख से कम में आने वाली S-Presso और Redi-Go में से कौन सी कार है ज्यादा बेहतर

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 04:42 PM (IST)

    Datsun Redi-Go और Maruti Suzuki S-Presso में से कौन सी कार ज्यादा किफायती है यहां जानिए सबकुछ...

    4 लाख से कम में आने वाली S-Presso और Redi-Go में से कौन सी कार है ज्यादा बेहतर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो किफायती कारों के बारे में बता रहे हैं। यहां इन दोनों कारों के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत के बीत कंपेरिजन से यह तक कर सकते हैं कि कौन सी कार ज्यादा बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Datsun Redi-Go में 799cc का 4 सिलेंडर वाला SOHC पेट्रोल इंजन है जो कि 5678 Rpm पर 54 Ps की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso में 998cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5500 Rpm पर 50 Kw की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Datsun Redi-Go के फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Maruti Suzuki S-Presso के फ्रंट में वेंटिलेटिड डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन के मामले में Datsun Redi-Go की लंबाई 3429 mm, चौड़ाई 1560 mm, ऊंचाई 1541 mm, व्हीबेस 2348 mm, मिनिमम टर्निंग रेडिएस 4.7 मीटर, मिनिमम ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm और सीटिंग कैपेसिटी 5 है।

    डाइमेंशन के मामले में Maruti Suzuki S-Presso की लंबाई 3565 mm, चौड़ाई 1520 mm, ऊंचाई 1564 mm, व्हीलबेस 2380 mm, टर्निंग रेडिएस 4.5 मीटर, सीटिंग कैपेसिटी 5, कर्ब वेट 767 किलो और 27 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    कीमत

    कीमत की बात करें तो Datsun Redi-Go की शुरुआती कीमत 2,79,650 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki S-Presso की शुरुआती कीमत 3,69,000 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    यह भी पढ़ें: Benelli और Jawa में से किसकी क्लासिक रेट्रो लुक वाली Bike है बेस्ट

    यह भी पढ़ें: Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रही भारी छूट, जानें कैसे हैं फीचर्स