Daewoo ने भारतीय बाजार में शुरू किया सफर, टू व्हीलर से लेकर कमर्शियल वाहनों के लिए लॉन्च किए इंजन ऑयल
कोरियाई कंपनी Daewoo की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर अपने सफर को शुरू कर दिया गया है। निर्माता की ओर से किस सेगमेंट में लिए नए इंजन ऑयल को ऑफर किया जा रहा है। इस मौके पर Daewoo के अधिकारियों ने क्या जानकारी दी है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कोरिया की निर्माता Daewoo Lubricant ने औपचारिक तौर पर अपने सफर को शुरू कर दिया है। निर्माता की ओर से किन सेगमेंट में लिए इंजन ऑयल को लॉन्च किया गया है। भविष्य के लिए निर्माता की ओर से क्या तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Daewoo ने शुरू किया सफर
देवू लुबिक्रेंट्स की ओर से औपचारिक तौर पर भारतीय बाजार में सफर को शुरू कर दिया गया है। देवू ने भारत में मंगली इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी भी की है। जिसके बाद कई सेगमेंट के वाहनों के लिए इंजन ऑयल को ऑफर किया गया है।
किन सेगमेंट के लिए मिलेंंगे उत्पाद
देवू लुब्रिकेंट्स की ओर से दो पहिया वाहन, यात्री कारों, कमर्शियल वाहन और एग्रीकल्चर सेगमेंट के वाहनों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हाई परफॉर्मेंस इंजन ऑयल को लॉन्च कर दिया है।
अधिकारियों ने कही यह बात
देवू लुब्रिकेंट्स के निदेशक विनीत सिंह ने कहा कि देवू हमेशा नवाचार, विश्वास और प्रदर्शन के लिए खड़ा रहा है। देवू और मंगली इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच इस गठबंधन के माध्यम से, हम दुनिया के सबसे गतिशील और मांग वाले बाजारों में से एक में उच्च प्रदर्शन वाले लुब्रिकेंट्स के भविष्य को आकार दे रहे हैं। इस लॉन्च के साथ, हम भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग को सशक्त बनाने के लिए समर्पित एक दीर्घकालिक यात्रा पर निकल पड़े हैं।
पोस्को - कोरिया के डीजीएम सांग-ह्वान ओह ने लॉन्च के प्रति अपना उत्साह व्यक्त किया और गुणवत्ता और ग्राहक संतुष्टि के प्रति देवू की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, तथा यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक उत्पाद कठोर अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करे तथा स्थानीय उपभोक्ताओं की बढ़ती मांगों के अनुरूप ढल जाए।
कई क्षेत्रों में है मौजूदगी
देवू की स्थापना 1967 में की गई थी। मौजूदा समय में कंपनी ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, हैवी मशीनरी, जहाज निर्माण, उपभोक्ता सामान जैसे कई क्षेत्रों में अपने उत्पादों की बिक्री करती है। इसके साथ ही भारत में विस्तार करते हुए कंपनी की ओर से लुब्रिकेंट्स को ऑफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।