Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नोएडा में प्रेमी जोड़े ने किया बाइक पर स्टंट, 53000 के चालान ने उड़ाए होश, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 06:33 PM (IST)

    Noida bike stunt fine आजकल सोशल मीडिया पर लोग कई वीडियो अपलोड करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा करना उनके लिए भी परेशानी का कारण बन जाता है। हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें प्रेमी जोड़ा बाइक पर स्‍टंट कर रहा है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने 53 हजार रुपये का चालान कर दिया है। क्‍या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने काटा चालान। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल में ही एक यूजर की ओर से वीडियो पोस्‍ट किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रेमी जोड़ा बाइक पर स्‍ंटट कर रहा है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई (Noida bike stunt fine) भी की गई है। किस तरह की कार्रवाई पुलिस की ओर से की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (viral couple stunt video) हो रहा है। जिसमें एक प्रेमी जोड़ा चलती हुई बाइक पर स्‍टंट कर रहा है। इस वीडियो के अपलोड होने के बाद ट्र‍ैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की गई है।

    कहां की है वीडियो

    सोशल मीडिया पर जिस वीडियो पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है वह नोएडा का मामला है। उत्‍तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए चालान जारी किया गया है।

    किन नियमों में जारी हुआ चालान

    जानकारी के मुताबिक यह चालान 15 जून 2025 को दोपहर 01.46 मिनट पर जारी किया गया है। जिसमें खतरनाक ड्राइविंग के लिए मोटर व्‍हीकल एक्‍ट 184, आरसी वायलेशन का 39/192 एमवी एक्‍ट, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने पर एमवीए का सेक्‍शन 194डी जैसी कई धाराओं के उल्‍लंघन पर चालान को जारी किया गया है। यह चालान 53500 रुपये का है।

    वीडियो में मिली जानकारी

    वायरल हुई वीडियो को तीसरे व्‍यक्ति ने कार में बैठकर बनाया है। जिसमें कार के आगे एक बाइक चल रही है जिसे चला रहे व्‍यक्ति के आगे एक लड़की बैठी हुई है। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना है।

    वीडियो से प्रभावित न हों

    आमतौर पर सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो को अपलोड किया जाता है। जिससे कई लोग प्रभावित हो जाते हैं। लेकिन इस तरह की वीडियो से प्रभावित होने की जगह समझदार व्‍यक्तियों को सबक लेना चाहिए और सड़क पर वाहन चलाते हुए इस तरह की कोई भी हरकत नहीं करनी चाहिए, जिससे न सिर्फ आपकी सुरक्षा को खतरा हो बल्कि अन्‍य वाहनों की सुरक्षा के लिए आपकी हरकत खतरा बन जाए।

    सुरक्षित चलाएं वाहन

    सड़क पर कभी भी वाहन चलाएं तो हमेशा सुरक्षा का ध्‍यान रखना चाहिए और यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन (traffic rule violation India) करना चाहिए। इससे न सिर्फ आप पुलिस की ओर से होने वाली कार्रवाई  से सुरक्षित रह पाएंगे बल्कि आप और अन्‍य वाहन भी सुरक्षित तरीके से सफर को पूरा कर पाएंगे।