Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑटो से हट रहा कोरोना का श्राप, पिछले फाइनेंसियल ईयर में धुआंधार हुई पैसेंजर कारों की बिक्री

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 05:51 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में सबसे अच्छा पैसेंजर व्हीकल डिस्पैच 538640 यूनिट दर्ज किया जो वित्त वर्ष 22 में 370372 यूनिट से 45 प्रतिशत अधिक है। इसका मतलब ये है कि पहले के मुकाबले पिछले फाइनेंसियल ईयर में अच्छी ग्रोथ हुई है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    पिछले फाइनेंसियल ईयर में धुआंधार हुई पैसेंजर कारों की बिक्री

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फाइनेंसियल ईयर 2022-23 में पैसेंजर व्हीकल की खूब बिक्री हुई। कोरोला काल के बाद से गाड़ियों की बिक्री में कमी देखी गई थी, जिसे साल 2022 ने काफी हद तक पूरा किया है। ऑटो इंडस्ट्री को भरोसा है कि इस साल वो आंकड़े भी पूरे हो जाएंगे। पैसेंजर व्हीकल में पिछले एक फाइनेंसियल ईयर में सबसे अधिक मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी इंडिया

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी अब तक की सबसे अधिक थोक बिक्री दर्ज की, जो 2021-2022 में 16,52,653 इकाइयों से 19% बढ़कर 19,66,164 इकाई हो गई। 2022-23 में घरेलू शिपमेंट 21% बढ़कर 17,06,831 यूनिट हो गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में 14,14,277 यूनिट थी।

    Hyundai Motor India

    Hyundai Motor India ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल थोक बिक्री देश में परिचालन शुरू करने के बाद से अब तक की सबसे अधिक थी। वाहन निर्माता ने पिछले वित्त वर्ष में डीलरों को 7,20,565 इकाइयां भेजीं, जो 2021-22 में 6,10,760 इकाइयों से 18 प्रतिशत अधिक हैं। पिछले वित्त वर्ष में घरेलू डिस्पैच बढ़कर 5,67,546 यूनिट हो गई, जो 2021-22 वित्तीय वर्ष में 4,81,500 यूनिट से 18 प्रतिशत अधिक है।

    टाटा मोटर्स

    टाटा मोटर्स ने पिछले वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में सबसे अच्छा पैसेंजर व्हीकल डिस्पैच 5,38,640 यूनिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 22 में 3,70,372 यूनिट से 45 प्रतिशत अधिक है।

    मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने उत्पादन गतिविधि को प्रभावित करने के लिए चिप की कमी के बावजूद वित्तीय वर्ष में अपनी उच्चतम बिक्री दर्ज की है। पिछले वित्त वर्ष में उद्योग की कुल बिक्री बढ़कर 38.89 लाख इकाई हो गई, जो 2021-22 में 30.69 लाख इकाई से 27 प्रतिशत अधिक है।

    comedy show banner
    comedy show banner