Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon, Maruti Brezza या Hyundai Venue? बीते महीने किस कॉम्‍पैक्‍ट SUV ने मारी बाजी, टॉप-5 लिस्ट में कौन हुआ शामिल

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 10:20 AM (IST)

    Compact SUV Sales भारतीय बाजार में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में कई विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्‍त 2025 में किस एसयूवी को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया है। Top-5 में किस निर्माता की किस एसयूवी को जगह मिली है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अगस्‍त 2025 में किन सब फोर मीटर एसयूवी की मांग रही।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। हर महीने लाखों यूनिट्स की बिक्री की जाती है। जिनमें से सबसे ज्‍यादा योगदान एसयूवी सेगमेंट के वाहनों का होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में किस निर्माता की किस एसयूवी की सबसे ज्‍यादा मांग रही है। Top-5 में कौन सी एसयूवी को शामिल किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले नंबर पर रही Tata Nexon

    टाटा मोटर्स की ओर से इस सेगमेंट में टाटा नेक्‍सन को ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को ICE के साथ ही EV में भी ऑफर किया जाता है। बीते महीने के दौरान इसकी कुल बिक्री 14004 यूनिट्स की रही है। इसी के साथ Top-5 लिस्‍ट में इस एसयूवी को पहला नंबर मिला है।

    दूसरे नंबर पर रही Maruti Suzuki Brezza

    मारुति सुजुकी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में Maruti Suzuki Brezza को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 13620 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इसकी बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

    तीसरे नंबर पर आई Maruti Suzuki Fronx

    मारुति सुजुकी की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में मारुति फ्रॉन्‍क्‍स की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 12422 यूनिट्स की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में किसी तरह की बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई है।

    अगले नंबर पर रही Tata Punch

    टाटा मोटर्स की ओर से माइक्रो एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली टाटा पंच को भी काफी पसंद किया जाता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 10704 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    Top-5 में शामिल हुई Hyundai Venue

    हुंडई की ओर से भी इस सेगमेंट में Venue को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 8109 यूनिट्स की बिक्री की गई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में भी 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। लेकिन इसे टॉप-5 में जगह मिली है।