Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनजी कार की माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, रखें इन बातों का खास ख्याल

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 08:00 AM (IST)

    हमेशा सीएनजी किट लगवाते समय एक बात की सावधानी जरूर बरते। हमेशा किट ऑथराइज्ड जगह से लगवाएं। वहीं इलेक्ट्रिक वायरों के छेड़छाड़ से बचें।नई सीएनजी कारों में ऑटो फीचर होता है जिसे इंजन को स्टार्ट करते हुए ऑटोमैटिक रूप में पेट्रोल पर शुरू होता है।लेकिन पुरानी कार में यह फीचर नहीं होता है उन्हें इंजन हमेशा पेट्रोल पर ही स्टार्ट करना चाहिए।

    Hero Image
    सीएनजी कार की माइलेज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। आज के समय में सीएनजी कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है इसको सबसे अधिक पसंद माइलेज के कारण किया जाता है। ऐसे में आपको कार को मेंटेन करने के लिए कई बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। ताकि आपकी कार माइलेज अच्छा दे और लंबे समय तक आपका साथ भी। आपको बता दें, कि ठंड में सीएनजी कारों का ख्याल खास रखना चाहिए। चलिए आपको इसके बारे में और भी विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी के सीएनजी पार्ट्स लगवाएं

    आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नई सीएनजी कारों में ऑटो फीचर होता है जिसे इंजन को स्टार्ट करते हुए ऑटोमैटिक रूप में पेट्रोल पर शुरू होता है। लगभग जब कार 4 से 5 किलोमीटर तक चलती है तब वो सीएनजी मोड़ पर आती है। लेकिन पुरानी कार में यह फीचर नहीं होता है उन्हें इंजन हमेशा पेट्रोल पर ही स्टार्ट करना चाहिए।  

    एयर फिल्टर को समय -समय से

    कार में स्पार्क प्लग और एयर फिल्टर इंजन के दो जरूरी पार्ट्स भी है। हमेशा पेट्रोल कार के मुकाबले सीएनजी कार में स्पार्क प्लग को जल्दी बदलना चाहिए। वहीं एयर फिल्टर को समय -समय से साफ करते रहना चाहिए।

    ऑथराइज्ड किट लगवाएं

    हमेशा सीएनजी किट लगवाते समय एक बात की सावधानी जरूर बरते। हमेशा किट ऑथराइज्ड जगह से लगवाएं। वहीं इलेक्ट्रिक वायरों के छेड़छाड़ से बचें। इसके साथ ही हमेशा उस कंपनी की किट सलेक्ट करें जो आपकी कार ब्रांड के इंजन को सपोर्ट करते हों। इससे कार चलते हुए इंजन पर दबाव कम पड़ेगा और माइलेज में बढ़ोतरी होगी।

    यह भी पढ़ें-

    Aprilia RS 457 बेस्ड Tuono 457 नेकेड बाइक जल्द हो सकती है पेश, पहली झलक आई सामने

    Nitin Gadkari ने Ladakh को दिया नए साल का तोहफा, 1352 करोड़ की लागत से पूरे होंगे 29 नए रोड प्रोजेक्ट्स

    comedy show banner
    comedy show banner