Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen कर रही Electric Basalt लाने की तैयारी, टेस्टिंग के दौरान हुई स्‍पॉट, मिलेगी Tata Curvv EV को चुनौती

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 01:00 PM (IST)

    फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ कार और एसयूवी सेगमेंट में बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्‍तार करने की तैयारी कर रही है और जल्‍द ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर सकती है। किस सेगमेंट में किस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिट्रॉएन की ओर से लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    सिट्रॉएन की बेसाल्‍ट कूप एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन कब तक आ सकता है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए नई गाड़ी को ला सकती है। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा और किस तरह के फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen लाएगी नई EV

    रिपोर्ट्स के मुताबिक सिट्रॉएन की ओर से भारत में नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश करने की तैयारी की जा ही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई गाड़ी को ला सकती है। जिसे पेश किए जाने से पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Dzire नई जेनरेशन होगी बेहद खास, होंगे ये पांच बड़े बदलाव, 11 नवंबर को होगी लॉन्‍च

    क्‍या मिली जानकारी

    टेस्टिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक एसयूवी को देखा गया है, जिसे पूरी तरह से कैमोफ्लाज्‍ड किया गया था। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सिट्रॉएन की बेसाल्‍ट का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद है कि सिट्रॉएन की ओर से इसे जल्‍द लाया जा सकता है।

    क्‍या होगा बदलाव

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो के मुताबिक Citroen Basalt के इलेक्ट्रिक वर्जन में खास बदलाव नहीं होगा। इसके आईसीई वर्जन की तरह ही ईवी का डिजाइन भी होगा। हालांकि इसके प्रोडक्‍शन वर्जन के बंपर में बदलाव किया जा सकता है और आईसीई वर्जन में मिलने वाली ग्रिल को इलेक्ट्रिक वर्जन से हटाया जा सकता है। साथ ही नए अलॉय व्‍हील्‍स और लेफ्ट साइड में चार्जिंग पोर्ट को दिया जा सकता है।

    क्‍या होगी खासियत

    कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें आईसीई वर्जन जैसे सभी फीचर्स को तो दिया ही जाएगा और कुछ अतिरिक्‍त फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा इसमें 35kWh की क्षमता की बैटरी दी जा सकती है जिससे इसे सिंगल चार्ज में करीब 400 से 450 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।

    कब होगी लॉन्‍च

    कंपनी ने अभी इसके लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है सिट्रॉएन की नई ईवी को 2025 में लाया जा सकता है। इसे जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में भी शोकेस किया जा सकता है।

    किनसे होगा मुकाबला

    सिट्रॉएन की ओर से ऑफर की जाने वाली इस ईवी को मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में लाया जाएगा। इस सेगमेंट में फिलहाल Tata Curvv EV को ही ऑफर किया जाता है। इसके अलावा मारुति की ओर से भी अगले साल लॉन्‍च होने वाली EVX और Hyundai Creta से भी इसका सीधा मुकाबला होगा।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx की लंबी वेटिंग के कारण हैं परेशान, तो इन पांच विकल्‍पों पर कर सकते हैं विचार