Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 320 किमी रेंज

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 27 Feb 2023 02:10 PM (IST)

    अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र 25 हजार रुपये की टोकन राशि देनी होगी। इसको खरीदने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    सिंगल चार्ज पर मिलेगी 320 किमी रेंज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Citroen India ने देश में eC3 इलेक्ट्रिक हैचबैक को आज 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है। इसको कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी बुकिंग पिछले महीने शुरू हो गई थी। आइये जानते हैं इस ईवी की बुकिंग अमाउंट से लेकर बैटरी पैक और रेंज तक की सारी डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुकिंग अमाउंट

    अगर आप इस इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र 25 हजार रुपये की टोकन राशि देनी होगी। इसको खरीदने के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जा सकते हैं।

    Citroen eC3 बैटरी और रेंज

    ईसी3 में 29.2 kWh बैटरी पैक और 3.3 kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एक फ्रंट-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 56 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर और 143 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सिंगल चार्ज पर यह इलेक्ट्रिक कार 320 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

    कितने देर में होगी चार्ज?

    Citroen का दावा है कि eC3 ईवी 6.8 सेकंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी मैक्सिमम स्पीड107 किमी/घंटा है। होम चार्जर का उपयोग करके बैटरी को चार्ज करने में 10.5 घंटे लगते हैं, लेकिन DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके 10-80% चार्ज करने में सिर्फ 57 मिनट लगते हैं।

    वेरिएंट एंड फीचर्स

    Citroen eC3 दो वैरिएंट्स में आती है, जिसमें लाइव और फील शामिल है। अंदर eC3 में 3-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 35 से अधिक कनेक्टेड कार सुविधाएं मिलती हैं।

    ईवी पर मिल रही वारंटी

    Citroen eC3 3 साल / 1,25,000 किमी की वारंटी के साथ आता है। इसके अलावा, कार निर्माता बैटरी पैक पर 7 साल / 1,40,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल / 1,00,000 किमी की वारंटी भी ऑफर करती है।