Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3 Aircross जल्द होने वाली है लॉन्च, मिलेगा बेहतर केबिन स्पेस; जानें संभावित कीमत

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 26 May 2023 09:26 AM (IST)

    C3 Aircross को कुल 2 ऑप्शन में पेश किया जाएगा जिसमें 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन शामिल हैं। इस SUV की लंबाई 4.3 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2671 मिमी है। Citr ...और पढ़ें

    Hero Image
    ये अपकमिंग एसयूवी कितनी खास है, जानते हैं

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सिट्रॉन ने हाल ही में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Skoda Kushaq, Toyota Hyryder and Volkswagen Taigun जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए Citroen C3 Aircross को हाल में इंडियन मार्केट में पेश किया गया है। ये अपकमिंग एसयूवी कितनी खास है इस खबर के माध्यम से आपको हम बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं C3 Aircross की संभावित कीमत से लेकर अन्य डिटेल्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगा बेहतर स्पेस?

    कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी में बेहतरीन स्पेस ऑफर किया है, जिससे ड्राइविंग अनुभव और भी खास होने वाला है। पीछे बुट में कुल 511 लीटर का बुट स्पेस मिल जाएगा, लेकिन उस समय केवल 5 सीट का ही आप एक्सेस ले सकते हैं, जैसे ही आप सात सीटर कॉन्फ्रिगेशन को अलाऊ करेंगे पीछे का बुट स्पेस खत्म हो जाएगा। सेकेंड रो और थर्ड रो में पैसेंजर्स के लिए रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी बतौर फीचर्स ऑफर किया गया है।

    कितनी सीटर है ये कार?

    C3 Aircross को कुल 2 ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जिसमें 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन शामिल हैं। इस SUV की लंबाई 4.3 मीटर है और इसका व्हीलबेस 2,671 मिमी है। Citroen C3 Aircross का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है।

    दिखने में कैसी है ये कार?

    कार के फ्रंट में स्प्लिट-हेडलैंप सेट अप, सिग्नेचर Y- शेप्ड LED DRLs और इंटीग्रेटेड Citroen लोगो के लैस ग्रिल दी गई है। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस साइड प्रोफाइल 4-स्पोक डुअल-टोन और 17-इंच अलॉय व्हील्स द्वारा फ्लैंक किया गया है। इसके रियर में C3 की तरह बड़ा टेलगेट, चौकोर आकार का टेल-लैंप और लंबा बंपर दिया गया है।

    संभावित कीमत

    सिट्रॉन सी 3 एयरक्रॉस की शुरूआती कीमत 9-10 लाख रुपये एक्स-शोरूम की उम्मीद जताई जा रही है।