Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen Basalt भारत में हुई पेश, शानदार डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर से लैस

    Updated: Sat, 03 Aug 2024 01:00 PM (IST)

    कार निर्माता कंपनी Citroen अपनी 5वीं कार Basalt कूपे SUV को आज पेश किया है। इसमें काफी खुछ खास फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले 10.25 इंच की टचस्क्रीन सिस्टम वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड समेत 6 एयरबैग जैसे बेहतरीन फीचर्स शामिल है। वहीं कंपनी अपनी इस गाड़ी को लेकर दावा कर रही है कि यह 18 किमी/लीटर का माइलेज देगी।

    Hero Image
    भारतीय मार्केट में पेश हुई Citroen Basalt।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen ने अपनी नई Basalt SUV-कूप के भारतीय मार्केट में पेश किया है। कंपनी ने Citroen Basalt के कुछ टीजर पहले ही जारी किए थे और इसके एक्सटीरियर का खुलासा भी पहले हो चुका है, लेकिन अब इस SUV-कूप के प्रोडक्शन-रेडी वर्जन का खुलासा किया गया है। इसे कंपनी अगस्त में किसी समय लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ खास दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen Basalt का कैसा है एक्सटीरियर?

    इसका डिजाइन C3 Aircross कॉम्पैक्ट SUV काफी हद तक मिलता जुलता है। आगे की तरफ V-आकार के स्प्लिट LED DRLs और स्प्लिट ग्रिल दिया गया है। इसको अनूठा रूप देने के लिए बम्पर डिजाइन में बदलाव किया गया है। कूप रूफलाइन और डुअल-टोन फिनिश एलॉय व्हील्स दिया गया है। गाड़ी के पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स और ब्लैक्ड-आउट बम्पर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Venue का नया वेरिएंट सनरूफ के साथ लॉन्च, सेफ्टी नेट में 6 एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा शामिल

    कैसा है Citroen Basalt का इंटीरियर?

    बेसाल्ट का केबिन C3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता है। इसमें काफी शानदार डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है, जिसमें डुअल डिजिटल डिस्प्ले और एसी वेंट के लिए समान डिजाइन दिया गया है। सिट्रोन ने इसे सफेद लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी है। बेसाल्ट की रियर सीट बेस 87 मिमी आगे बढ़ती है ताकि बेहतर अंडरथाई सपोर्ट मिल सकें। इसके साथ ही रियर हेडरेस्ट, एक स्वचालित क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    इसके अलावा गाड़ी में 10.25 इंच की टचस्क्रीन सिस्टम, केबिन कम्फर्ट में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग पैड, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMS, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, 470L लगेज कैरी करने की क्षमता जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

    Citroen Basalt का दमदार है इंजन

    Basalt को 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वाला इंजन 82 PS की पावर और 115 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल वाला इंजन 110 PS की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो NA पेट्रोल के लिए 18 किमी/लीटर, टर्बो MT के लिए 19.5 किमी/लीटर और टर्बो AT के लिए 18.7 किमी/लीटर मिलेगा।

    Citroen Basalt की कितनी होगी कीमत?

    कंपनी की तरफ से अभी तक Citroen Basalt की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसकी खुबियों को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Grand i10 Nios डुअल-सिलेंडर CNG हुई लॉन्च, मिलेगी सामान रखने के लिए ज्यादा जगह