Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 50 हजार के अंदर खरीदें ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिटी ड्राइव के लिए रहेंगे बेस्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 10:14 AM (IST)

    देश में इस समय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की भरमार में है। इस सेगमेंट में अधिकतर नए प्लेयर्स ने अपना पांव पसारा है। ऐसे में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसलिए आपका काम आसान करने के लिए यह आर्टिकल आपके लिए लाए हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    50 हजार के अंदर आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सूची

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आप भी कम बजट में आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं। बता दें, इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है, क्योंकि पेट्रोल की बढ़ती कीमतों और ईवी के प्रति लोगों को विश्वास बढ रहा है। ऐसे में अगर आप भी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें, जहां आपको बताने जा रहे हैं उन ई-स्कूटर्स के बारे में जिनकी कीमत 50 हजार रुपये के अंदर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bounce Infinity E1

    भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ये काफी किफायती और एक बेहतर विकल्प है। इसकी डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। इसमें एक स्वैपेबल 2 kWh 48V की बैटरी भी आती है। इसमें आपको तीन राइडिंग मोड़ -ड्रैग, इको और पावर मिलते है। पावर मोड में इस स्कूटर की टॉप स्पीड 65 km प्रति घंटे की है। इसे एक बार चार्ज करने पर ये 85 km की दूरी तय करने में सक्षम है। इसकी बैटरी कुल 4 घंटे में चार्ज होतीहै। इसमें फ्रंट और रियर में Disc Brake भी दिए गए है। इसकी कीमत 45009 रुपये है।

    Ampere Reo Elite

    लगभग 43,000 रुपये से शुरू एम्पीयर रियो एलीट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में कई फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एक एलईडी डिजिटल डैशबोर्ड, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट आदि शामिल हैं। अगर आप सिटी ड्राइव के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है।

    Komaki X1

    लगभग 45,000 रुपये की कीमत वाला एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी X1 है, जिसकी प्रभावशाली रेंज 85kms तक है। यह एक फुल-बॉडी क्रैश गार्ड के साथ स्टॉक में आता है, जो 60 वॉट के मोटर द्वारा आपरेट किया जाता है।

    यह भी पढ़ें

    इलेक्ट्रिक अवतार में अगले साल आएगी Activa, कंपनी ने किया खुलासा

    Maruti ने वापस बुलाई अपनी 10 हजार से ज्यादा कारें, इस सेफ्टी फीचर में आई खराबी

    comedy show banner
    comedy show banner