Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक अवतार में अगले साल आएगी Activa, कंपनी ने किया खुलासा

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 24 Jan 2023 09:15 AM (IST)

    कयास लगाया जा रहा है कि होंडा इस सेगमेंट में प्रवेश करने के साथ-साथ सेफ खेलना चाहती है। ताकि उनके ब्रांड वैल्यू पर कोई भारी असर न पड़े। कंपनी साल 2024 तक इलेक्ट्रिक एक्टिवा को लॉन्च कर सकती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक अवतार में अगले साल आएगी एक्टिवा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा एक्टिवा 6 जी को कंपनी ने 23 जनवरी को अपडेट वर्जन में लॉन्च किया है। अब एक्टिवा पहले से बहुत स्मार्ट हो गई है। अगले साल तक इंडियन मार्केट में होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी आ सकता है। लॉन्च इवेंट के दौरान होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया के सीईओ Atsushi Ogata ने इस बात का खुलासा किया कि होंडा की पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर उनकी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली स्कूटर एक्टिवा का ही इलेक्ट्रिक संस्करण होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओगाटा के अनुसार, एक्टिवा इलेक्ट्रिक अगले साल उसी समय यानी जनवरी 2024 में शुरू होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक अपने आईसीई-आधारित समकक्ष के समान लोकप्रियता हासिल कर पाती है या नहीं।

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इलेक्ट्रिक वर्जन में आने वाली स्कूटर की टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटे होगा, जो अन्य बड़े प्लेयर्स की तुलना में कम हो सकती है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक अनिवार्य रूप से ट्रांसप्लांट का काम होगा। कयास लगाया जा रहा है कि होंडा इस सेगमेंट में प्रवेश करने के साथ-साथ सेफ खेलना चाहती है। ताकि उनके ब्रांड वैल्यू पर कोई भारी असर न पड़े।

    देश में इस समय इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी नई है। यही वजह है कि इस सेगमेंट में उतरने के लिए बड़े प्लेयर्स थोड़ा झिझकते हैं। वहीं नई टेक्नोलॉजी होने से आर एंड डी पर भी काफी पैसे खर्च होते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इलेक्ट्रिक एक्टिवा एक सुरक्षित और एडवांस बैटरी पैक से लैस होगा, जो आग लगने वाली जैसी घटनाओं के जोखिम को कम करेगा।

    ईवी तकनीक नई है और यह सुनिश्चित करने के लिए परीक्षण पर काफी समय खर्च करना पड़ता है कि सब कुछ सुचारू, सुरक्षित तरीके से काम करता है। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में एक निश्चित बैटरी सेटअप होगा, जो गलत संचालन के कारण आग जैसी घटनाओं के जोखिम को कम करेगा।

    यह भी पढ़ें

    Maruti ने वापस बुलाई अपनी 10 हजार से ज्यादा कारें, इस सेफ्टी फीचर में आई खराबी

    Solar Car : पर्यावरण के लिए तो अच्छी है, लेकिन आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित होगी सोलर कार

    comedy show banner
    comedy show banner