Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 5.44 लाख में मिल रही 27km का माइलेज देने वाली ये देश की सबसे सस्ती डीजल कार

    देश की सबसे सस्ती डीजल कार Tata Tiago प्रति लीटर डीजल में तगड़ा माइलेज देती है और इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 01:16 PM (IST)
    महज 5.44 लाख में मिल रही 27km का माइलेज देने वाली ये देश की सबसे सस्ती डीजल कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई सस्ती डीजल कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती डीजल कार Tata Tiago के बारे में बता रहे हैं जो कि किफायती होने के साथ-साथ माइलेज में काफी ज्यादा आगे है। आज हम यहां Tata Tiago के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन और कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। अगर आप अधिक माइलेज देने वाली कोई डीजल कार को खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस कार के बारे में जान सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर के मामले में Tata Tiago में 1047cc का 3 सिलेंडर वाला डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 70 Ps की पावर और 1800-3000 Rpm पर 140 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स के मामले में Tiago का डीजल इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। माइलेज के मामले में टाटा टियागो प्रति लीटर डीजल में 27.28 km का माइलेज दे सकती है।

    ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Tiago के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में टाटा टियागो के फ्रंट में इंडीपेंडेंट, लोअर विशबॉन, मैकरफर्शन (ड्यूल पाथ) स्ट्रट टाइप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में क्वाइल स्प्रिंग माउटेंड ऑन हाइड्रॉलिक शॉक एब्स्रोबर के साथ ट्विस्ट बीम सस्पेंशन है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो टाटा टियागो की लंबाई 3746mm, चौड़ाई 1647mm, ऊंचाई 1535mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 2400mm, व्हीलबेस 170mm, बूट स्पेस 242 लीटर, कर्ब वेट 1030-1080 किलो और फ्यूल टैंक 35 लीटर का दिया गया है।

    कीमत

    कीमत के मामले में Tata Tiago के डीजल वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,44,990 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: Honda Activa i की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट, युवाओं के लिए बेस्ट है ये Scooter

    यह भी पढ़ें: नए साल के मौके पर छोटी फैमिली के लिए बेस्ट इस Car पर मिल रहा भारी डिस्काउंट