Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa i की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट, युवाओं के लिए बेस्ट है ये Scooter

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2020 06:58 PM (IST)

    Honda Activa i की खरीद पर कंपनी भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है यहां जानें कि खरीद पर कितना फायदा होगा।

    Honda Activa i की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट, युवाओं के लिए बेस्ट है ये Scooter

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप कोई नया स्कूटर खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो Honda Activa i की खरीद पर इस समय भारी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। यहां हम आपको Honda Activa i के बारे में बता रहे हैं, जिसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda Activa i में 109.19cc का इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.94 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस दमदार स्कूटर में सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट का फीचर दिया गया है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Honda Activa i के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस स्कूटर को सीबीएस से लैस किया गया है।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda Activa i के फ्रंट में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन सस्पेंशन दिया गया है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन के मामले में Honda Activa iकी लंबाई 1795 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1115 mm, व्हीबलेस 1238 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165, सीट की ऊंचाई 765mm, कर्ब वेट 103 किलो और फ्यूल टैंक 5.3 लीटर का है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो Honda Activa i की शुरुआती कीमत 52276 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। ऑफर की बात की जाए तो इस स्कूटर को 1100 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट देकर खरीदा जा सकता है।

    वहीं इस स्कूटर को Paytm से खरीदा जाता है तो उसकी खरीद पर 7 हजार रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: एक बार फुल टैंक करवा कर 1000 km से ज्यादा चलेगी ये Bike, सिर्फ 40 हजार है कीमत

    यह भी पढ़ें: 32.99Km का माइलेज देती है देश की सबसे सस्ती CNG कार, कीमत सिर्फ 2.88 लाख से शुरू