Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, 5 लाख से भी कम है कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 02 Dec 2019 10:49 AM (IST)

    देश में Maruti Suzuki Hyundai Renault और Honda जैसी कंपनियां Automatic Cars की पेशकश कर रही है।

    ये हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें, 5 लाख से भी कम है कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनियां ऑटोमैटिक कारों की पेशकश कर रही हैं। पहले कभी महंगी कारों में ही ऑटोमैटिक कार ऑप्शन आता था, लेकिन आज के समय में किफायती कारों में भी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto k10

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Alto k10 में 998cc का पेट्रोल इंजन है जो कि 6 हजार Rpm पर 50 kW की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Alto k10 के ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4,38,55 रुपये है।

    Renault Kwid

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Renault Kwid में 1.0 लीटर का इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 68 Bhp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्कन जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Renault Kwid की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपये है।

    Maruti Suzuki Celerio

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Maruti Suzuki Celerio में 998cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 50 Kw की पावर और 3500 Rpm पर 90 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Maruti Suzuki Celerio की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,13,138 रुपये है।

    Hyundai Santro

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Santro में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 5500 Rpm पर 69 Ps की पावर और 4500 Rpm पर 101 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Hyundai Santro की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 525,990 रुपये है।

    Honda Amaze

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Amaze में 1.2 लीटर का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 90 Ps की पावर और 4800 Rpm पर 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Honda Amaze की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7,63,000 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: सर्दियों में कार कभी नहीं करेगी दिक्कत, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स

    यह भी पढ़ें: 50 हजार से कम दाम में आने वाली ये 3 Bikes माइलेज में किफायती और फीचर्स में हैं दमदार

    comedy show banner
    comedy show banner