Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हुआ गाड़ी चुराने का वीडियो तो कार कंपनियों की अटकी सांसें, अब 83 लाख कारों को कर रहीं अपग्रेड

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 15 Feb 2023 10:52 AM (IST)

    गाड़ियां दिन-प्रतिदिन इतनी एडवांस होती जा रही हैं कि अब एक अलग ड्राइविंग एक्सपीरिएंस मिलने लगा है। लेकिन आज भी कई ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो एक बार फिर टेक्नोलॉजी पर सवाल उठा देता है। एक वायरल वीडियो के चलते 83 लाख गाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है।

    Hero Image
    हुंडई की 38 लाख और किआ की 45 लाख गाड़ियों को मिलेगा मुफ्त अपग्रेड (जागरण फोटो)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंटरनेट पर गाड़ी चुराने का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक बंदे ने गाड़ी चुराने का एक ऐसा तरीका खोज निकाला, जिससे बड़ी-बड़ी कंपनियां हैरान रह गईं। अब किआ और हुंडई अपने 83 लाख गाड़ियों को अपग्रेड करने का फैसला लिया है। यह मामला अमेरिका का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए क्या है पूरा मामला

    न्यू एजेंसी AP के अनुसार, TikTok और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गाड़ी चुराने के नायाब तरीके के बारे में बताया गया है। एजेंसी ने नेशनल हाइवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) का हवाला देते हुए बताया कि 2015 से 2019 तक बनी कारों को बिना पुश-बटन इग्निशन और एंटी थेफ्ट डिवाइस को स्थिर करके चोरी करने के तरीके दिखाने वाले टिकटॉक वीडियो देश भर में फैल गए हैं। इसके कारण कम से कम 14 दुर्घटनाएं और आठ लोगों की मौत की सूचना मिली है।

    हुंडई की 38 लाख और किआ की 45 लाख गाड़ियों को मिलेगा मुफ्त अपग्रेड

    ऑटोमेकर्स और NHTSA ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में 3.8 मिलियन हुंडई और 4.5 मिलियन किआ वाहनों के लिए मुफ्त अपग्रेड की पेशकश की जाएगी।

    Hyundai Motor और Kia Corp, टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर वायरल गाड़ी चुराने के विधि का उपयोग करके बढ़ती कार चोरी को रोकने में मदद करने के लिए 8.3 मिलियन अमेरिकी वाहनों के लिए सॉफ़्टवेयर अपग्रेड की ऑफर करने जा रही है।

    यह भी पढ़ें

    मात्र 50 हजार के अंदर मिलती हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, देश की सबसे सस्ती E-scooters में नाम शामिल

    John Abraham की फेवरेट मोटरसाइकिलों में से है Kawasaki Ninja ZX-14R, फीचर्स देख आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने