Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car sales Jan 2023: जनवरी के महीने में TATA की गाड़ियों के सेल में हुई कुल 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    टाटा मोटर्स ने जनवरी में कुल वाहनों की ब्रिकी में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है जो कुल 81069 यूनिट्स रही है।कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई सीएनजी कारों को पेश किया है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 01 Feb 2023 04:25 PM (IST)
    Hero Image
    Car sales Jan 2023: In the month of January

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा की कारें सबसे अधिक बिकती है। भारत में सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक टाटा है। इसका साफ असर हगम जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट में देख सकते हैं। आपको बता दे कंपनी की कुल ब्रिकी बढ़कर 81,069 यूनिट्स  की हो गई है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी

    आपको बता दें टाटा मोटर्स ने जनवरी में कुल वाहनों की ब्रिकी में 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है जो कुल 81,069 यूनिट्स रही है। वहीं इसकी तुलना पिछले साल के इसी अवधि से करें तो कंपनी ने पिछले साल इसी अवधि में कुल 76,210 यूनिट्स की सेल की थी। टाटा मोटर्स ने अपने एक बयान में कहा कि घरेलू वाहन बिक्री पिछले महीने में 10 प्रतिशत बढ़कर 79,681 यूनिट्स की हो गई, जो 2022 में 72,485 यूनिट्स की थी।

    इलेक्ट्रिक वाहन और पैसेंजर व्हीकल

    इतना ही नहीं कंपनी ने बताया कि इस महीने इलेक्ट्रिक वाहनों सहित पैसेंजर व्हीकल की घरेलू ब्रिकी 48,289 यूनिट्स की रही , जो पिछले साल की इसी अवधि में 40,942 यूनिट्स की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक थी।कुछ कमर्शियल वाहनों की ब्रिकी जनवरी 2023 में 7 प्रतिशत घटकर 32,780 यूनिट रही , जो एक साल पहले 35,268 यूनिट्स थी।

    जल्द लॉन्च होगी सीएजनी कारें

    भारतीय बाजार में सीएजनी कारों का डिमांड काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी दो नई सीएनजी कारों को पेश किया है। जिसे कंपनी फरवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है। TATA PUNCH CNG और Tata Altroz CNG दोनों मॉडल काफी दमदार है। टाटा पंच सीएनजी मॉडल को एक माइक्रो स्विच मिलता है।Tata Altroz हैचबैक सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी के साथ आती है।

    ये भी पढ़ें-

    BUDGET 2023: क्या है व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी? अब पुरानी गाड़ियां हो जाएंगी कबाड़

    Upcoming Cars in February: इस महीने लॉन्च हो सकती हैं ये शानदार कारें, EV से लेकर CNG गाड़ियां शामिल