Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल से महंगी हो जाएंगी इन बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों की कारें , जानें लिस्ट में कौन शामिल

    Car Price Hike From January 2023 अगर आप 2023 में अपने लिए नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहन की कीमत में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 11:58 AM (IST)
    Hero Image
    Car Price Hike From January 2023 See details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में वाहन निर्माता कंपनियों के लिए ये साल काफी बेहतरीन गया है। लोगों ने जमकर इस साल गाड़ियां खरीदी है। अगर आप 2023 में अपने लिए एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दे कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है। इस लिस्ट में शामिल टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई, होंडा, किआ और ऑडी है। इन कंपनियों ने कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    Maruti Suzuki

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी में से एक मारुति ने कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने सरकारी नियम के आवश्यकताओं को जिम्मेदार ठहराया है। जिसके कारण कीमत को बढ़ाया जा रहा है। आपको बता दे वर्तमान में, कंपनी के PV पोर्टफोलियो में Ignis, S-Presso, Swift, Wagon R, Alto, Alto K10, Baleno, Brezza, Celerio, Ciaz, Dzire, Eeco, Ertiga, Grand Vitara और XL6 शामिल हैं।

    KIA 

    दक्षिण की वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी पोटफोलियो में शामिल गाड़ियों की कीमत में 50 हजार रुपये के बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने  कच्चे माल और लॉजिस्टिक लागत में बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है। 31 दिसंबर 2022 के बाद, सभी किआ वाहनों के लिए की गई बुकिंग – Carens, Carnival, Seltos, Sonet, और EV6 में नई कीमत लागू होगी।

    Tata Motors

    टाटा मोटर्स ने अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। आपको बता दे नए साल से आपको Tigor, Tigor EV, Tiago, Tiago EV, Punch, Altroz, Safari, Harrier, Nexon और Nexon EV के लिए नई कीमत चुकानी होगी।

    Hyundai

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी की लिस्ट में शामिल हुंडई है। कंपनी ने इस कार की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। कंपनी ने वेन्यू, वेरना, क्रेटा, अलकज़ार, टक्सन, कोना ईवी, ऑरा, आई20 और ग्रैंड आई10 निओस की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

    Honda

    जापान की वाहन निर्माता कंपनी ने अपनी पूरी रेंज की कार को 30 हजार रुपये तक महंगा कर दिया है। वर्तमान में कंपनी Amaze, City (4th-gen), City (5th-gen), WR-V, और Jazz को पेश करती है।

    ये भी पढ़ें-

    2.5 लाख से भी कम कीमत पर मिल रही है Hyundai की ये कार, साथ में पाएं ये बपंर ऑफर

    नए साल का आगाज, Mahindra की इन गाड़ियों के साथ; Thar भी लिस्ट में शामिल