Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी कितनी है सुरक्षित, Crash Test के बाद हुआ खुलासा, जानें कितनी मिली रेटिंग

    Updated: Thu, 10 Apr 2025 02:00 PM (IST)

    BYD Sealion 7 EV SUV Euro Crash Test चीन की वाहन निर्माता बीवाईडी की ओर से Sealion7 इलेक्ट्रिक एसयूवी की बिक्री कई देशों में की जाती है। हाल में ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट किया गया है। किस NCAP की ओर से इसका टेस्‍ट किय गया है। टेस्‍ट में इसे कितने अंक हासिल हुए हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    BYD Sealion 7 इलेक्ट्रिक एसयूवी को क्रैश टेस्‍ट में क्‍या रेटिंग मिली है। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। चीन की प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता BYD की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जनवरी 2025 में ही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के तौर पर BYD Sealion 7 को पेश किया गया था। हाल में ही इसका Crash Test किया (BYD Sealion 7 EV SUV Euro Crash Test) गया है। किस NCAP की ओर से इसका टेस्‍ट किया गया है। टेस्‍ट में कितने स्‍टार मिले हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD Sealion 7 का हुआ Crash Test

    चीन की प्रमुख वाहन निर्माताओं (Chinese Car Manufacturer) में शामिल बीवाईडी की ओर से सीलॉयन 7 को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया गया है। एसयूवी की हाल में ही क्रैश टेस्‍टिंग की गई है। एसयूवी का क्रैश टेस्‍ट Euro NCAP की ओर से किया गया है।

    क्‍या मिली रेटिंग

    Euro NCAP की ओर से किए गए क्रैश टेस्‍ट (EURO crash test agency) में BYD Sealion7 को सुरक्षा के मामले में पूरे 5 अंक हासिल हुए हैं।यूरो एनसीएपी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2025 में ही इस एसयूवी के टेस्‍ट को किया गया है। यह रेटिंग इसके 4X2 और 4X4 वर्जन के साथ लेफ्ट हैंड और राइट हैंड ड्राइव के लिए भी मान्‍य होगी।

    कितना स्‍कोर मिला

    वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक एसयूवी को व्‍यस्‍कों की सुरक्षा के लिए 40 में से 34.8 अंक मिले हैं। बच्‍चों की सुरक्षा के लिए इसे 49 में से 46 अंक हासिल हुए हैं। रोड उपयोग करने वालों की सुरक्षा के लिए एसयूवी को 76 फीसदी अंक मिले हैं और सेफ्टी असिस्‍ट के लिए इसे 79 फीसदी अंक मिले हैं।

    कब हुई भारत में लॉन्‍च

    बीवाईडी की ओर से इस एसयूवी को यूरोप सहित दुनिया के कई बाजारों में ऑफर किया जाता है। भारत में भी इसे जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो में पेश किया गया था और फरवरी 2025 में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया गया था।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    कंपनी की ओर से इसमें 82.56 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। गाड़ी को सिर्फ प्रीमियम और परफॉर्मेंस वेरिएंट्स में लाया गया है। इसमें लगी मोटर से इसे 390 किलोवाट की पावर और 690 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। गाड़ी में लगी मोटर से इसे 4.5 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ सकती है। सिंगल चार्ज में इसे 567 किलोमीटर की NEDC रेंज मिलती है। गाड़ी के साथ कंपनी 7KW की क्षमता का चार्जर दिया जाएगा। गाड़ी को ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ ही रियर व्‍हील ड्राइव के विकल्‍प में खरीदा जा सकेगा।

    कितनी है कीमत

    भारतीय बाजार में इसे फरवरी 2025 में लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के समय इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 48.9 लाख रुपये रखी गई थी। इसके टॉप वेरिएंट की भारत में एक्‍स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये है।