Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BYD Atto 3: बैटरी रेंज ही नहीं सुरक्षा में भी बेस्ट है बीवाईडी की इलेक्ट्रिक कार, यूरो NCAP में मिला 5-स्टार

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 08:17 AM (IST)

    BYD Atto 3 को सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार की तरह देखे जाने के अलावा अब सबसे सुरक्षित ई-कार भी माना जा रहा है। इसे Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

    Hero Image
    BYD Atto 3 Electric SUV Secures 5 Star Safety Rating at Euro NCAP

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BYD Atto 3: चीनी कार निर्माता BYD ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी नई Atto 3 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह अपनी 521 किलोमीटर की रेंज के लिए जानी जा रही है, जो कि भारत की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है। लेकिन अब एक बार फिर यह गाड़ी चर्चा में आ गई है। यह जबरदस्त रेंज देने के साथ ही काफी सुरक्षित गाड़ी भी है। ऐसा इसलिए क्योंकि BYD Atto 3 को यूरो एनसीएपी (Euro NCAP) में पूरी पांच रेटिंग मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गाड़ियों की सेफ्टी के लिए किए जाने वाले क्रेश टेस्ट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली गाड़ी को 5-स्टार रेटिंग दी जाती है।

    कैसा रहा BYD Atto 3 का प्रदर्शन?

    यूरो NCAP के क्रैश टेस्ट में BYD Atto 3 को विभिन्न सेगमेंट में कुल 5-स्टार की रेटिंग मिली है। इसे एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में में 38 में से 34.7 अंक मिले हैं, जिससे इसने 91 प्रतिशत के अंक हासिल किए हैं।

    वहीं, बच्चों की सुरक्षा के मामले में इस इलेक्ट्रिक कार को केवल 89 प्रतिशत की रेटिंग मिली है। BYD Atto 3 ने छह और दस साल के बच्चे के डमी के सभी महत्वपूर्ण बॉडी पार्ट्स के लिए सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह से स्कोर किया। इसे कुल 49 में से 44 अंक दिए गए हैं।

    सेफ्टी एसिस्टेंस में इसे 74 प्रतिशत रेटिंग और कमजोर सड़क उपयोगकर्ता के लिए 69 प्रतिशत रेटिंग दी गई है।

    ये भी पढ़ें-

    BH-Series: आम जनता भी ले सकती है 'भारत सीरीज' वाला नंबर प्लेट; बस करना होगा ये काम, ऐसे करें अप्लाई

    दिवाली पर खरीदने वाले हैं कार? शोरूम जाने से पहले इन डॉक्युमेंट्स को रख लें साथ, डिलीवरी में नहीं होगी दिक्कत

    BYD Atto 3 में मिलते हैं ये फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BYD Atto 3 में सात एयरबैग, एक ADAS सूट और इसे चलाने के लिए चार रडार, ABS और ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और एक 360-डिग्री कैमरा दिया गया है।

    इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स में रोटेटेबल 12.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एसी वेंट, सनरूफ़, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट, एक इलेक्ट्रिक टेलगेट और जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। बेहतरीन साउन्ड क्वालिटी के 8 स्पीकर के साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को जोड़ा गया है।

    BYD Atto 3 का बैटरी पैक

    BYD Atto 3 एक जबरदस्त रेंज वाला इलेक्ट्रिक कार मॉडल है। इसमें 60.48 kWh वाला BYD ब्लेड बैटरी पैक दिया गया है जो 521 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक 7.3 सेकेंड में पहुंच सकती है।

    इसकी कीमत से तो फिलाहल पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे 30 लाख पये की रेंज में उतारा जा सकता है।