MG Gloster को खरीदना हुआ महंगा, खरीदने का कर रहे हैं विचार तो जान लें कितनी बढ़ी कीमत
MG Gloster Price Hike ब्रिटिश वाहन निर्माता एमजी की ओर से भारतीय बाजार में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से डी सेगमेंट एसयूवी के तौर पर MG Gloster को लाया जाता है। इस एसयूवी को अगर आप खरीदने का मन बना रहे हैं तो कंपनी की ओर से इसकी कीमतों को बढ़ा दिया गया है। इसे खरीदना कितना महंगा हो गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG की ओर से भारत में कई बेहतरीन फीचर्स और तकनीक के साथ वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से एसयूवी के डी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली MG Gloster की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। एमजी की ओर से इस एसयूवी की कीमत में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किन वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंंगी हुई MG Gloster
JSW MG की ओर से एसयूवी के डी सेगमेंट में MG Gloster की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। कंपनी की ओर से ऑफर की जाने वाली इस एसयूवी को खरीदना अब महंगा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने इसकी कीमत को बढ़ा दिया है।
कितनी बढ़ी कीमत
जानकारी के मुताबिक एसयूवी की कीमत में अधिकतम 87 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब इसकी एक्स शोरूम कीमत 39.76 लाख रुपये से लेकर 44.74 लाख रुपये के बीच हो गई है।
कितने वेरिएंट की बढ़ी कीमत
एमजी की ओर से Sharp 7S 2.0 Turbo 2WD, Savvy 7S 2.0 Turbo 2WD, Savvy 6S 2.0 Turbo 2WD, Blackstorm 6S 2.0 Turbo 2WD, Blackstorm 7S 2.0 Turbo 2WD, Desertstorm 7S 2.0 Turbo 2WD, Desertstorm 6S 2.0 Turbo 2WD, and the Snowstorm 6S 2.0 Turbo 2WD सहित कई वेरिएंट्स को ऑफर किया जाता है। इन सभी वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
कौन सा वेरिएंट कितना हुआ महंगा
JSW MG Gloster के Sharp 7S 2.0 Turbo 2WD वेरिएंट की कीमत में 76200 रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा Savvy 7S 2.0 Turbo 2WD, Savvy 6S 2.0 Turbo 2WD, Blackstorm 6S 2.0 Turbo 2WD, Blackstorm 7S 2.0 Turbo 2WD, Desertstorm 7S 2.0 Turbo 2WD, Desertstorm 6S 2.0 Turbo 2WD, and the Snowstorm 6S 2.0 Turbo 2WD जैसे वेरिएंट्स की कीमत में 80 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इनके अलावा एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमत को 87 हजार रुपये तक बढ़ाया गया है।
अन्य मॉडल्स की कीमत भी बढ़ीं
एमजी की ओर से ग्लॉस्टर के अलावा हेक्टर, कॉमेट ईवी, जेडएस ईवी, एस्टर और विंडसर जैसी कारों को भी ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से अन्य मॉडल्स की कीमतों में पहले ही बढ़ोतरी की जा चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।