Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Price Hike: महंगा हुआ Mahindra की तीन SUV को खरीदना, जानें कितनी बढ़ी कीमत

    Updated: Sun, 19 May 2024 11:59 AM (IST)

    देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता Mahindra की ओर से कई बेहतरीन एसयूवी को भारतीय बाजार में ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से मई महीने में अपने पोर्टफोलियों में शामिल तीन दमदार एसयूवी की कीमतों (Price Hike) को बढ़ा दिया गया है। महिंद्रा की ओर इस महीने में किस एसयूवी को कितना महंगा किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    May 2024 में Mahindra की ओर से तीन एसयूवी की कीमतों को बढ़ाया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में Scorpio, Bolero और Thar जैसी दमदार एसयूवी को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से अपनी एसयूवी की कीमत बढ़ा (Price Hike) दी गई हैं। महिंद्रा ने अपनी किन एसयूवी की कीमतों को May 2024 में बढ़ाया है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra ने महंगी की SUV

    महिंद्रा की ओर से भारतीय बाजार में ऑफर की जाने वाली तीन एसयूवी की कीमतों को बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने Thar, Bolero और Scorpio की कीमतों में बढ़ोतरी (Price Hike) कर दी है। May 2024 में ही इन तीनों एसयूवी की कीमतों को करीब 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

    Mahindra Thar कितनी हुई महंगी

    रिपोर्ट्स के मुताबिक Mahindra Thar की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। एसयूवी के कुछ वेरिएंट्स की कीमतों में ही बढ़ोतरी की गई है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के LX हार्ड टॉप पेट्रोल AT AWD, AX(O) हार्ड टॉप डीजल एमटी RWD और LX हार्ड टॉप डीजल एमटी RWD वेरिएंट्स की कीमतों को ही बढ़ाया गया है। कीमत बढ़ने के बाद इस एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत की शुरूआत 11.35 लाख रुपये से होगी और इसके टॉप वेरिएंट को 17.60 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- बिना खरीदे बनें Kia की SUV और MPV के मालिक, कंपनी ने शुरू की खास सुविधा, जानें डिटेल

    Mahindra Bolero Neo भी हुई महंगी

    महिंद्रा की ओर से बोलेरो नियो की कीमतों को भी बढ़ाया गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमतों में 14 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी (Price Hike) की गई है। जिसके बाद एसयूवी की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 9.94 लाख रुपये हो गई है। कंपनी की ओर से एसयूवी के कुछ ही वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ाया गया है।

    Mahindra Scorpio N को भी खरीदना हुआ महंगा

    महिंद्रा की स्‍कॉर्पियो एन को भी भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। मई 2024 में इस एसयूवी को खरीदना भी महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी की कीमत में 25 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद इसकी शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 13.85 लाख रुपये हो गई है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 24.54 लाख रुपये तक हो गई है। कंपनी ने इस एसयूवी के Z2 और Z4 के सभी ट्रिम की कीमत के साथ ही Z6 के डीजल वर्जन की कीमत में 25 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा Z8 2WD की कीमत में भी 10 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 10299 महीने की EMI पर घर ले आएं Mahindra XUV 3XO का बेस वेरिएंट MX1

    comedy show banner