Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर ऑफर, मिल रही इतने रुपये की छूट

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 03:12 PM (IST)

    साल खत्म होने में अब कुछ ही दिन बाकी है इसी बीच ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने S1 प्रो 4000 रुपये का कैशबैक और 10000 रुपये की मौजूदा छूट ऑफर कर रही है। यहा तक की कंपनी S1 पर भी 2000 रुपये का कैशबैक दे रही है।

    Hero Image
    Ola S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर ऑफर,

    नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। इसी बीच अगर आप दिवाली के समय में अपने लिए एक नया स्कूटर नहीं ले पाए तो ओला कंपनी इस समय कई ऑर्फेंस पेश कर रही है। आपको बता दे बेंगलुरु स्थिति वाहन निर्माता कंपनी ने  S1 प्रो पर अतिरिक्त 4,000 रुपये का कैशबैक और 10,000 रुपये की मौजूदा छूट दी है। यहां तक की S1 को भी 2,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छूट 31 दिसंबर तक वैध

    पहले 10,000 रुपये की छूट 31 दिसंबर तक वैध है, वहीं कैशबैक ऑफर 18 दिसंबर को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वैध है। इसके कारण कीमत S1 प्रो और S1 के लिए 1,25,000 रुपये और 97,999 रुपये (दोनों एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है। इसके अलावा आप स्कूटर को ईएमआई, शून्य डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर, शून्य प्रतिशत प्रसंस्करण शुल्क और चुनिंदा क्रेडिट ईएमआई पर छूट जैसे ऑप्शन के साथ आप खरीद सकते हैं।

    मूव ओएस 3 अपडेट रोल आउट होगी

    आपको बता दे ओला जल्द ही ग्राहकों के लिए मूव ओएस 3 अपडेट रोल आउट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मूव ओएस 3 के साथ, स्कूटर को साउंडट्रैक (राइडिंग के दौरान), हिल होल्ड, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग लेवल आदि जैसी कई सुविधाओं का लाभ मिलता है।

    Ola S1 Pro का इंजन

    इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें आपको 8.5kW का बैटरी पैक मिलता है जो केवल 3 सेकंड में 40kmph तक जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 116 किमी प्रति घंटे है और 3.97 किलोवाट बैटरी पैक के साथ यह सिंगल चार्ज पर 181 किमी की रेंज भी देती है। हालाकिं इसकी ऑन रोड रेंज की बात करेंम तो इसकी रेंज 100 से 120 किमी की है।

    फीचर्स

    भारतीय बाजार में ओला के स्कूटर को कई लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस स्कूटर में कई बेबहतरीन फीचर्स दिए है। इसमें आपको 3 राइडिग नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स  मोड्स भी मिलते हैं। नॉर्मल मोड में चलाने पर आपको 100 किलोमीटर की रेंज, ईको मोड में चलाने पर 125 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट्स मोड पे चलाने पर 90 किलोमीटर्स की रेंज मिलती है। 

    ये भी पढ़ें-

    2023 Bajaj Pulsar P150 कितनी पैसा वसूल, जानें इसकी खास बातें जो इसे बनाती हैं अलग

    हुंडई लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए ‘myHyundai’ ऐप, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं