Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए ‘myHyundai’ ऐप, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sat, 17 Dec 2022 10:34 AM (IST)

    My Hyundai App Hyundai ने अपने ग्राहको के लिए सर्विसिंग और सुविधाओं को काफी आसान बना दिया है। आपको बता दें कंपनी ने अपना एक वन-स्टॉप मोबाइल एप्लिकेशन myHyundai लॉन्च किया है। इससे ग्राहकों को काफी लाभ और सुविधां मिलेगी।

    Hero Image
    हुंडई लेकर आया अपने ग्राहकों के लिए ‘myHyundai’ ऐप

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने अपने ग्राहको के आराम के लिए और उत्पादों, सेवाओं और लाभों के लिए एक 'myHyundai' वन-स्टॉप मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है। इसे प्लेटफॉर्म का उद्देश्य ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाना, बेहतर सुविधा और केंद्रीकृत पहुंचाना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सुविधाएं मिलेंगी

    • आप इस ऐप में 'क्लिक-टू-बाय' के माध्यम से आसान फाइनेंसिंग के साथ ऑनलाइन हुंडई कार खरीद सकते हैं।
    • इतना ही नहीं अपने हुंडई वाहन के लिए बुकिंग नियमित सर्विसिंग के लिए करवा सकते हैं।
    • ब्लूलिंक के साथ कनेक्टेड-मोबिलिटी सुविधाओं तक पहुंचाना। 
    • एक मजबूत पार्टनर इकोसिस्टम के साथ क्यूरेट किए गए विशेषाधिकारों का आनंद ले सकते हैं।
    • 'हुंडई प्रॉमिस' के जरिए सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार खरीदना और बेचना।
    • इतना ही नहीं आप इसके जरिए इलेक्ट्रिक वाहन के लिए पास वाले चार्जिंग स्टेशन का पता लगा सकते हैं और बुकिंग भी।

    ‘myHyundai’ ऐप

    'myHyundai' ऐप को लॉन्च करते समय Hyundai Motor India Ltd. के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, "'myHyundai' इस दिशा में एक भविष्य के लिए एक सुनहरा कदम है। हुंडई ब्रह्मांड में उत्पादों, सेवाओं और लाभों का पता लगाने, उपयोग करने और उपयोग करने के लिए ये एक वन-स्टॉप समाधान है। जैसे कि हम अपने कस्टमर को 'मोबिलिटी से परे' की यात्रा पर ले जाना जारी रखते हैं, वैसे ही MyHyundai एक ही प्लेटफार्म पर सूचना और सेवाओं का एक ऐप है जहां लोगों को सब चीझ आसानी से एक क्लिक में मिल जाएगी। इसलिए हमने इसे बनाया है ताकि ग्राहक एक क्लिक से अपने सारे काम कर लें।  

    सुविधाओं का मंच होगा

    इसके अलावा ये संभावित खरीदारों के लिए भी काफी सुविधा वाला है। उनके लिए एक मंच के काम करेगा। जिससे वो अपने लिए Hyundai कार खरीदने के बाद उत्पाद सुविधाओं और सेवाओं तक पहुच सकते हैं। ऐप ग्राहक के खरीदारी के बाद इनके लिए एक गाइड का काम भी करेगा। ग्राहकों को उत्पादों, सेवाओं और लाभों के बारे में विशेष जानकारी देगा।

    ये भी पढ़ें-

    ओवर रेस तो नहीं है आपकी बाइक का इंजन, कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान

    केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 2024 तक भारत की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी