Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, 3 साल का फ्री मिल रही प्रीमियम एनुअल मेंटेनेंस

    Honda Activa पर शानदार ऑफर के तहत कंपनी 3 साल का फ्री प्रीमियम एनुअल मेंटेनेंस पैकेज दे रही है जिसकी कीमत 5500 रुपये है। यह ऑफर केवल H-Smart वेरिएंट पर लागू है। वहीं Activa 110 के डीलक्स वेरिएंट पर 4000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। यह ऑफर सर्विस लुब्रिकेंट्स वॉशिंग और पार्ट्स रिप्लेसमेंट को कवर करता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:17 PM (IST)
    Hero Image
    Honda Activa पर अप्रैल 2025 में ऑफर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर स्कूटर्स Honda Activa 110 और Activa 125 के नए मॉडल को लॉन्च किया है। जिसके बाद से यह और भी बेहतर हो गई है। वहीं, कंपनी अब इसपर बंपर डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते Honda Activa 110 और Activa 125 पर क्या ऑफर मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Activa पर डिस्काउंट ऑफर

    Honda Activa 110 और Activa 125 के H-Smart वेरिएंट के साथ 3 साल का फ्री 'प्रीमियम एनुअल मेंटेनेंस' सर्विस पैकेज दिया जा रहा है, जिसकी कीमत 5,500 रुपये है। वहीं, Activa 110 के डीलक्स वेरिएंट पर 4,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। इस प्रीमियम सर्विस पैकेज में ग्राहकों को नियमित सर्विस चार्ज, लुब्रिकेंट्स की लागत, स्कूटर की धुलाई, चेक-अप और पहनने-घिसने वाले पुर्जों के बदले जाने की सुविधा मिलेगी। इस पैकेज की सबसे खास बात यह है कि स्कूटर को बेचा जाए, तो यह पैकेज ट्रांसफर भी किया जा सकता है।

    2025 Honda Activa 110

    Honda Activa 110 को तीन वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो स्टैंडर्ड, डीलक्स और H-Smart है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 78,684 रुपये है और H-Smart वेरिएंट की कीमत 84,685 रुपये है। इसमें नया 109cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 7.99PS की पावर और 9.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और Honda RoadSync ऐप के ज़रिए टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया जाता है।

    2025 Honda Activa 125

    Activa 125 दो वेरिएंट में पेश किया जाता है, जो Disc और Smart है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 95,702 रुपये से शुरू होकर 99,674 रुपये तक जाती है। इसमें 124cc का इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 8.4PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें भी अब TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, LED हेडलैंप और ACG साइलेंट स्टार्ट जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जाता है।

    अगर आप एक भरोसेमंद, फीचर्स से भरपूर और कम खर्चीला स्कूटर खरीदना चाहते हैं, तो यह Honda Activa 110 या Activa 125 खरीदने का सबसे अच्छा समय है। इसमें फ्री सर्विस पैकेज और कैशबैक जैसे ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 2025 TVS Apache RR 310 Old Vs New: पुरानी से कितनी शानदार है नई अपाचे RR 310