Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bullit Hero 125 रेट्रो स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल हुई पेश, 50 cc बाइक पहले से है मौजूद

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 12:29 PM (IST)

    Hero Hero 125 में सिंगल-सिलेंडर फोर-स्ट्रोक 125 cc इंजन दिया है जो 11.6bhp की पावर देता है और यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

    Bullit Hero 125 रेट्रो स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिल हुई पेश, 50 cc बाइक पहले से है मौजूद

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Belgian मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Bullit ने अपनी नई ब्लैक और गोल्ड वर्जन Bullit Hero 125 रेट्रो स्क्रैम्बलर को पेश किया है। Hero 125 में सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक 125 cc इंजन दिया है जो 11.6bhp की पावर देता है और यह 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। 18-इंच फ्रंट व्हील और 17-इंच रियर व्हील कॉम्बिनेशन के साथ कंपनी ने इसमें एक पर्पजफुल रेट्रो स्टांस दिया है। Hero 125 में एक स्टैंडर्ड इंजन बैश प्लेट, वायर स्पोक्ड व्हील्स, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero 125 को पहले भी पेश किया गया था और इसे सिर्फ ग्रे कलर में कंपनी ने पेश किया था और पहली बार कंपनी ने इस बाइक में प्राइमरी ब्लैक कलर और टैंक, नंबर प्लेट और व्हील्स पर गोल्ड एक्सेंट दिया गया है। बेल्जियन ब्रांड ने इस बाइक को पहली स्क्रैम्बलर स्टाइल्ड Hero 125 ब्लैक को 2017 में पेश किया था और फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्टेड इंजन और बड़े अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स दिए थे। वहीं, 125 cc स्क्रैम्बलर स्टाइल्ड Hero 125 को शायद शहरी आवाजाही के लिए बनाया गया है, लेकिन इससे ऑफ-रोडिंग भी कर सकेंगे क्योंकि इस स्पोक्ड व्हील्स आप साफ देख सकते हैं।

    Bullit ने साल 2020 की शुरुआत में Hero 50 को भी लॉन्च किया था जो कि समान इसी स्टाइलिंग के साथ आती है और उसमें 50 cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। दूसरे मॉडल्स के तौर पर Bullit के पास Heritage, Spirit और Bluroc मौजूद हैं जो कि अगल रेट्रो-स्टाइलिंग डिजाइन के साथ आते हैं। सभी Bullit मोटरसाइकिल्स दो इंजन विकल्प 50cc सिंगल या एक 125 cc सिंगल में मौजूद हैं।

    ये भी पढ़ें:

    Toyota Fortuner BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानें नई कीमतें

    अभी खरीदें TVS XL100 मोपेड, 6 महीने बाद शुरू करें EMI

    comedy show banner
    comedy show banner