Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी खरीदें TVS XL100 मोपेड, 6 महीने बाद शुरू करें EMI

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 09:14 AM (IST)

    TVS XL100 को आप अभी खरीद सकते हैं और छह महीने बाद EMI देना शुरू कर सकते हैं।

    अभी खरीदें TVS XL100 मोपेड, 6 महीने बाद शुरू करें EMI

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। TVS मोटर कंपनी दोपहिया और तिपहिया वाहनों की एक प्रतिष्ठित निर्माता कंपनी है और इस कंपनी ने पहली बार एक तरह की स्कीम रोल आउट की है, जिसमें TVS XL100 को आप अभी खरीद सकते हैं और छह महीने बाद EMI देना शुरू कर सकते हैं। एक बार ग्राहक TVS XL100 को खरीदकर इस योजना का लाभ उठाता है तो उसे EMI भुगतान के लिए 6 महीने की मोहलत दी जा रही है। वास्तव में, ग्राहक को EMI से छह महीने की छुट्टी भी मिलती है और इस स्कीम के लिए लोन टू वैल्यू (LTV) 75% होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह योजना TVS मोटर कंपनी के अभिनव और किफायती मोबिलिटी समाधान बनाने के प्रयास के अनुरूप है। यह ग्राहकों को उनकी तत्काल आवश्यकता के लिए वाहन खरीदने में सक्षम बनेगा। बता दें, यह योजना सिर्फ 31 जुलाई, 2020 तक के लिए वैध है। TVS मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी BS6 XL100 की शुरुआती कीमत 43,889 रुपये रखी है। यह मोपेड तीन वेरिएंट्स - हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट, हैवी ड्यूटी आई-टचस्टार्ट स्पेशल एडिशन और टॉप स्पेक कंफर्ट आई-टचस्टार्ट मॉडल दिया है।

    TVS XL100 में पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक हाई स्पार्ट एनर्जी दी है जो कि बेहतर परफॉर्मेंस और पिकअप देने में मददगार टेक्नोलॉजी साबित होती है। कंपनी ने इसमें 99.7 cc फोर स्ट्रोक इंजन दिया है जो अधिकतम 6000rpm पर 4.3 bhp की पावर और 3500 rpm पर 6.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 60 kmph है। TVS का कहना है कि XL100 भारतीय बाजार में 67 kmpl तक का माइलेज देती है।

    स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो यह समान BS4 मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसका वजन BS4 मॉडल के मुकाबले 1.5 किलोग्राम ज्यादा होकर 85.5 kg हो गया है। BS4 मॉडल का वजन 84 kg था। कंपनी का कहना है कि TVS XL100 में बेहतर पिकअप और ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक इंडीकेटर दिया गया है। फीचर के तौर पर इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर दिया है जो कि XL100 में साल 2018 में पेश किया गया था। इस मोपेड में एक USB चार्जिंग प्वाइंट भी दिया है जिसके चलते मोबाइल फोन्स चार्ज कर सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner