Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024 में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को क्‍या मिला, कहां बनेंगी सड़कें, पढ़ें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 02:29 PM (IST)

    केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को बजट (Budget 2024) पेश कर दिया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में कई सेक्‍टर्स पर फोकस किया गया है। बजट से ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को क्‍या मिला है। हाइवे और एक्‍सप्रेस वे के लिए सरकार की ओर से बजट में क्‍या एलान किया गया है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को क्‍या दिया है। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के शुरू होने के बाद 23 जुलाई 2024 को वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट (Budget 2024) पेश कर दिया है। इस बजट में कई सेक्‍टर्स के साथ ही आम आदमी को टैक्‍स में राहत दी गई है। लेकिन ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को बजट से क्‍या मिला है। सरकार ने बजट में कहां पर सड़कें और Expressway बनाने का एलान किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्‍ती होंगी Electric Cars

    बजट भाषण में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एलान किया है कि देश में लिथियम की कीमतें कम हो जाएंगी। इसका सीधा फायदा इलेक्ट्रिक वाहनों को मिल सकता है। इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग होने वाली बैटरी में लिथियम का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर देश में लिथियम को सस्‍ता कर दिया जाएगा तो फिर इसका असर ईवी की कीमतों पर भी होगा।

    यह भी पढ़ें- Income Tax Budget 2024: नौकरीपेशा को राहत, 3.75 लाख तक की सैलरी पर नहीं लगेगा टैक्स, स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ा

    बनेंगे नए Expressway

    केंद्र सरकार की ओर से सभी राज्‍यों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार नए हाइवे और एक्‍सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। बजट 2024 में भी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बिहार में तीन नए एक्‍सप्रेस वे को बनाया जाएगा। इसमें पटना से पूर्णिया के बीच नया एक्‍सप्रेस वे बनाया जाएगा। बक्‍सर से भागलपुर के बीच भी नया एक्‍सप्रेस वे बनाया जाएगा। वैशाली से बोधगया एक्‍सप्रेस वे को भी मंजूरी दे दी गई है। बक्‍सर में गंगा नदी पर अतिरिक्‍त दो लेन का पुल बनाया जाएगा। राज्‍य में सड़कों के निर्माण के लिए 26 हजार करोड़ रुपये देने की बात कही गई है।

    ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण को किया जाएगा शुरू

    बजट भाषण के दौरान वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण की भी शुरुआत की जाएगी। जिसके तहत 25 हजार ग्रामीण बस्तियों को भी ऑल वेदर सड़कों को उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Union Budget 2024: साल 2018 से लेकर पिछले बजट में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर को क्‍या मिली थी सौगात