Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA Gold Star 650: 50 साल बाद वापसी को तैयार है बीएसए मोटरसाइकिल, भारत में इस समय हो सकती है लॉन्च

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2022 01:52 PM (IST)

    BSA Gold Star 650 रेट्रो बाइक भारत के साथ ही भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस बाइक की खास बात है कि इसे लगभग 50 सालों के बाद फिर से लॉन्च किया जा रहा है। इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे देखें।

    Hero Image
    BSA Gold Star 650 की लॉन्च टाइम आई सामने

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BSA Gold Star 650: ब्रिटेन की नामी बाइक मेकर कंपनी बीएसए मॉटरसाइकिल जल्द ही अपनी नई बाइक गोल्ड स्टार 650 (Gold Star 650) को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएसए गोल्ड स्टार 650 रेट्रो बाइक को मार्च, 2023 तक भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारत में इस साल जुलाई में ही इस बाइक को टेस्ट करते देखा गया था, तब से इसके लॉन्च होने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

    BSA Gold Star 650: इंजन

    बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक को मिलने वाले इंजन की बात करें तो यह बाइक 650 cc के सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी इंजन के साथ आ सकती है। यह इंजन लगभग 47 hp की पावर और 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि बाइक को पांच-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा जा सकता है।

    BSA Gold Star 650: लुक

    जैसा कि हमने पहले बताया BSA गोल्डस्टार 650 एक रेट्रो बाइक होगी, जिसमें अपने नाम की तरह ही पूरे बॉडी पर गोल्ड टच देखने को मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इसके बॉडी पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है और दूसरे बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए एक गोल हेडलैंप, LED टेल लैंप, टियर ड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक और चौड़े सेट हैंडलबार देखने को मिलेंगे। हालांकि, इसके लुक को काफी हद तक पहले की तरह ही रखा गया है।

    BSA Gold Star 650: कीमत

    बीएसए गोल्ड स्टार 650 बाइक की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे ग्लोबल स्तर पर 5,000 पाउंड से 10,000 पाउंड (लगभग 4.9 लाख रुपये से 9.8 लाख रुपये) के बीच लाया जाएगा। भारत में आने के बार इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield Interceptor 650 और Kawasaki Z650RS से होगा।

    ये भी देखें-

    Top 125cc Bikes: ये हैं 125cc सेगमेंट में मिलने वाली कुछ शानदार बाइक्स, देखें इनकी पूरी लिस्ट

    Best Bike Under Rs 1 Lakh: शानदार माइलेज के साथ महज 1 लाख रुपये में लें ये धांसू बाइक्स