Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Bike Under Rs 1 Lakh: शानदार माइलेज के साथ महज 1 लाख रुपये में लें ये धांसू बाइक्स

    Best Bike Under Rs 1 Lakh की लिस्ट में करी ऐसी बाइक्स आती है जिनमे शानदार लुक से लेकर बेहतरीन माइलेज तक मिलता है। इसमें Bajaj Pulsar NS125 Yamaha FZ Fi और Hero Splendor Plus जैसे कई मॉडल्स शामिल हैं।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 05:16 PM (IST)
    Hero Image
    भारत में Best Bike Under Rs 1 Lakh की लिस्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Bike Under Rs 1 Lakh: अगर आप एक शानदार माइलेज वाली फीचर फुल बाइक लेना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट महज 1 लाख रुपये है। तो आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई मॉडल्स है जिन्हे बजट फ़्रेंडली कीमत पर उतारा गया है। इसमें बजाज प्लसर से लेकर यामाहा तक की बाइक्स आती हैं। तो चलिये देखते हैं एक लाख रुपये के अंदर आने वाली बेस्ट बाइक्स की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar NS125

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बजाज के फेमस प्लसर NS125 मॉडल का आता है। इस बाइक की कीमत 99,770 रुपये है। वहीं, इसके पावरट्रेन में 124.45cc का इंजन दिया गया है जो 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है।

    Joy e-bike Monster

    अगर आपको एक लाख रुपये की कीमत पर स्पोर्टी बाइक की तलाश है तो जॉय के ई मॉनस्टर बाइक को लिया जा सकता है। यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है जो एक बार चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस बाइक की कीमत 94,000 (एक्स-शोरूम) है।

    Yamaha FZ Fi

    भारत में एक लाख रुपये के अंदर आने वाली बाइक्स में यामाहा की FZ Fi बाइक भी आती है। इस बाइक की कीमत 1.01 लाख रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाता है। पावरट्रेन के लिए बाइक में जबरदस्त 149cc का इंजन मिलता है जो 45 किमी प्रति लीटर की रेंज दे सकता है।

    Honda Unicorn

    सस्ती बाइक की लिस्ट में होंडा की यूनिकॉर्न बाइक का नाम भी आता है। इसकी कीमत भी 1.01 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और यह 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ आती है। वहीं, इस बाइक को 160cc के इंजन के साथ जोड़ा गया है।

    Hero Splendor Plus

    सस्ती बाइक की बात हो रही हो और होंडा की सबसे लोकप्रिय स्प्लेंडर प्लस की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। स्प्लेंडर प्लस में आपको 97cc का पेट्रोल इंजन मिलता है वहीं, इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसकी कीमत की बात करें तो 70,658 रुपये देकर आप इसे खरीद सकते हैं।