Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीलरशिप पर पहुंचने लगी Brezza, Ertiga ब्लैक एडिशन, देखने वालों की लगी भीड़

    Maruti Ertiga Brezza Black Edition ब्रेजा के टॉप-स्पेक वेरिएंट में इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले हेड-अप डिस्प्ले वायरलेस फोन चार्जर सनरूफ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 27 Mar 2023 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    डीलरशिप पर दिखने लगीं मारुति की ये गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ब्लैक एडिशन का क्रेज हाल की दिनों में काफी बढ़ा है। कई वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने अपने स्पेशल एडिशन में ब्लैक एडिशन को जोड़ा है। मारुति भी इनमें से एक है। अपनी 40 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मारुति सुजुकी ने ऑल्टो के10, सेलेरियो, वैगनआर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा सहित अपनी एरिना रेंज का ब्लैक एडिशन पेश किया। सभी ब्लैक संस्करण नई पर्ल मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध हैं। मारुति ब्रेजा और अर्टिगा ब्लैक एडिशन देश भर के डीलरशिप पर पहुंचने शुरू हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दोनों कारों डीलरशिप पर पहुंचते देखा गया है। यहां तक इस कलर ऑप्शन को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग रही है।

    Maruti Suzuki Brezza Black Edition

    Maruti Suzuki Brezza को हाल ही में ब्लैक एडिशन वेरिएंट मिला है, इस एडिशन को थीम के अनुसार गाड़ी में थोड़े बदलाव किए गए हैं। ब्लैक एडिशन ब्रेजा के टॉप वेरिएंट में पेश किया जाएगा। ब्रेजा के टॉप-स्पेक वेरिएंट में -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स है। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा यात्रियों के सुरक्षा के लिए मिलता है।

    Ertiga Black Edition

    Ertiga Black Edition को अभी पेश नहीं किया गया है, लॉन्च के पहले ही ये कार शोरूम तक पहुंचने लगी। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अप्रैल के शुरुआत में कभी भी इस एडिशन को लॉन्च कर सकती है। ब्लैक एडिशन को कंपनी टॉप वेरिएंट में ऑफर कर रही है। नए एडिशन में अर्टिगा का एक अलग ही लुक आ रहा है।

    ब्रेजा और अर्टिगा के बाद इन गाड़ियों की बारी?

    मारुति सुजुकी एरिना कारों के 'ब्लैक एडिशन' वेरिएंट में ब्लैक पेंट स्कीम है, जबकि अन्य सभी चीजें पहले जैसे ही है। जिन कारों को विशेष 'ब्लैक एडिशन' ट्रीटमेंट ऑफर किया जा रहा है उनमें वैगन आर, ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, अर्टिगा, ब्रेजा, डिजायर, स्विफ्ट और सेलेरियो शामिल हैं।