Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bollywood स्‍टार Hrithik Roshan ने खरीदी नई Range Rover, जानें क्‍या है कीमत और खूबियां

    Updated: Sun, 24 Mar 2024 08:00 PM (IST)

    Bollywood स्‍टार Hrithik Roshan को हाल में ही एक नई एसयूवी में स्‍पॉट किया गया है। जिसके बाद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि रितिक ने इस नई Range Rover को खरीदा है। रितिक रोशन की नई रेंज रोवर SUV कैसी है उसमें क्‍या खूबियां दी जाती हैं और रेंज रोवर की नई एसयूवी की कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Hrithik Roshan ने नई Range Rover Autobiography LWB को खरीदा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। Bollywood में भी एक्‍टर और एक्‍ट्रेस को कारों का काफी ज्‍यादा शौक होता है। अक्‍सर इन स्‍टार्स की नई कारें और एसयूवी खरीदने की जानकारी मिलती है। हाल में ही Hrithik Roshan ने नई Range Rover एसयूवी को खरीदा है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि स्‍टार की नई एसयूवी में क्‍या खूबियां हैं और उसकी कीमत क्‍या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hrithik Roshan खरीदी नई एसयूवी

    सोशल मीडिया पर रितिक रोशन की नई एसयूवी की फोटो वायरल हो रही हैं। जानकारी के मुताबिक स्‍टार ने Range Rover की नई एसयूवी Autobiography को खरीदा है। इसी गाड़ी में एक्‍टर को हाल में ही स्‍पॉट किया गया है। Range Rover Autobiography के लॉन्‍ग व्‍हील बेस वेरिएंट को रितिक ने अपने लिए खरीदा है।

    क्‍या हैं खूबियां

    जानकारी के मुताबिक रितिक रोशन ने रेंज रोवर की ऑटोबायोग्राफी के जिस लॉन्‍ग व्‍हील बेस वर्जन को खरीदा है। उसमें तीन लीटर का डीजल हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 346 बीएचपी और 700 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें आठ गियर का ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स दिया जाता है और गाड़ी में ऑल व्‍हील ड्राइव को भी ऑफर किया जाता है। रितिक की नई एसयूवी में बाहर का शोर अंदर नहीं आता। साथ ही 1600 वाट के 35 स्‍पीकर का ऑडियो सिस्‍टम, केबिन एयर प्‍यूरीफायर, 13.1 इंच की इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, 13.7 इंच का इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एडेप्‍टिव सस्‍पेंशन जैसे कई फीचर्स को इस एसयूवी में दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Swift: मारुति कर रही इस हैचबैक के फेसलिफ्ट की तैयारी, जानें कब और किन फीचर्स के साथ आएगी

    कितनी है कीमत

    Hrithik Roshan ने सेंटोरिनी ब्‍लैक रंग में नई एसयूवी को खरीदीा है। जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 3.1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा भी एक्‍टर के पास कई लग्‍जरी कारें हैं, जिनमें ऑडी, मर्सिडीज, एस्‍टन मार्टिन और रोल्‍स रॉयस जैसी कई लग्‍जरी और सुपरकार शामिल हैं।