BMW X6 Jahre M एडिशन भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक के डिटेल
BMW X6 Jahre M Edition कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह जहरे एम एडिशन का नौवां मॉडल है जिसमें नए डिजाइन और ग्राफिक्स को शामिल किया गया है। तो चलिए इस लग्जरी कार के बारे में जानते हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW X6 Jahre M Edition Launched: लग्जरी कार निर्माता बीएमडबल्यू ने अपनी नई कार को लॉन्च कर दिया है। यह एक्स6 जहरे एम एडिशन है जिसे 1.11 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। नया मॉडल गैसोलीन पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है और इसमें कई शानदार फीचर्स को जोड़ा गया है।
BMW X6 Jahre M एडिशन का इंजन
पावरट्रेन के रूप में BMW X6 जहरे एम एडिशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें इसके बेस मॉडल के समान ही 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 335bhp की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह सिर्फ 5.5 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति लीटर की है।
BMW X6 Jahre M एडिशन का लुक
लुक और डिजाइन की बात करें तो बाकी जहरे मॉडल्स की तरह ही इस कार में भी कई अपडेटेड किए गए हैं। यह जहरे एडिशन का नौवां मॉडल है। इसे ब्लैक सैफायर और एम कार्बन जैसे रंगों के साथ लाया गया है जो इसके लुक को और शानदार बनाते हैं।
इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर इसमें ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल और रेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 20-इंच ब्लैक M अलॉय व्हील्स को जोड़ा गया है। बाकी जहरे मॉडल्स की तरह ही इस मॉडल में भी एक अनोखा 'एम' लोगो मिलता है, जिसमें कई तरह के ब्लैक-आउट एलिमेंट्स को शामिल किया गया है।
Next Gen BMW M5 पर भी काम चालू
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीएमडबल्यू ने अपनी नई एम5 की नई पीढ़ी की कार पर भी काम शुरू कर दिया है। यह एक प्लग-इन हाइब्रिड कार होगी, जिसमें V8 पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह कार 750bhp की पावर और 1,000Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि इस कार को सबसे पहले 2020 मेंलाया गया था और अब इसके अपडेटेड मॉडल को लाने की तैयारी हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।