Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले BMW R 1300 RS की आई डिटेल्स; ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड समेत मिलेंगे ये फीचर्स

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:00 PM (IST)

    भारतीय बाजार में जल्द ही नई BMW R 1300 RS लॉन्च होने वाली है। इस नई स्पोर्ट टूरर मोटरसाइकिल को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल समेत तीन राइडिंग मोड भी मिलेंगे। भारत में यह मई 2025 में लॉन्च हो सकती है जिसकी कीमत 21 लाख रुपये तक हो सकता है।

    Hero Image
    नई BMW R 1300 RS की डिटेल्स का खुलासा हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW मोटोराड भारतीय बाजार में अपनी नई स्पोर्ट टूरर मोटरसाइकिल R 1300 RS को लेकर आने वाली है। कंपनी नए जनरेशन R 1300 RS को भारत में जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्च होने से पहले कंपनी ने रिवील किया है। यह पुराने जनरेशन के मुकाबले काफी बेहतरीन होने वाली है और यह एक फेयर्ड वर्जन होने वाली है। इसमें बॉक्सर इंजन देखने के लिए मिल सकता है। आइए जानते हैं कि BMW R 1300 RS कैसी मोटरसाइकिल होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा इसका इंजन?

    BMW ने R 1300 RS की डिटेल्स का इसके लॉन्च होने से पहले खुलासा कर दिया है, जो एक स्पोर्ट टूरर मोटरसाइकिल है। इसमें 1,300cc बॉक्सर इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसका इंजन 145hp की पावर और 149Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। R 1300 RS में 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

    BMW ने R 1300 RS

    ब्रेक और सस्पेंशन

    • इसके प्रेम को सस्पेंड करने के लिए एक USD फोर्क और एक पैरालेवर EVO यूनिट दिया गया है, जिसमें मानक के रूप में प्रीलोड और डंपिंग एडजस्टमेंट मिलता है। इसमें USD फोर्क में एडजस्टेबल स्प्रिंग रेट मिलता है, जिससे यह R 1300 R के बाद दूसरी सीरीज प्रोडक्शन बाइक बन जाती है, जिसमें यह फीचर मिलता है।
    • इसमें आगे की तरफ ट्विन डिस्क देखने के लिए मिलेगा, जिसे रेडियली माउंटेड 4-पिस्टन कैलिपर्स के साथ जोड़ा जाता है। वहीं, पीछे की तरफ सिंगल डिस्क दिया गया है। इसके दोनों सिरों पर 17-इंच के पहिएं दिए गए हैं। नई R 1300 RS में नए कास्ट एल्युमीनियम व्हील दिए गए हैं।

    BMW ने R 1300 RS

    BMW R 1300 RS के फीचर्स

    इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल दिया गया है। इसमें तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जो इको, रेन और रोड है। इसमें ऑप्शनल राइडिंग पैकेज प्रो एक्सट्रा डायनेमिक और डायनेमिक प्रो मोड को दिया गया है। इसे चार वेरिएंट में लेकर आया जाएगा, जिनमें अलग-अलग कलर ऑप्शन मिलेगा, जो बेसिक वर्जन, ट्रिपल ब्लैक, परफॉरमेंस और ऑप्शन 719 क्यूयामाका होंगे।

    कितनी होगी कीमत?

    BMW मोटोराड ने अभी तक R 1300 RS के भारत में लॉन्च होने की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसे मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत 21.20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Kawasaki Versys 650 भारत में लॉन्च, पहले से ज्यादा दमदार और शानदार हुई मोटरसाइकिल

    comedy show banner