Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ने X5 और X6 को किया ग्लोबली रिवील, जानिए इसमें क्या है खासियत

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 08 Feb 2023 05:40 PM (IST)

    X5 और X6 दोनों में स्कल्पटेड बोनट बड़े किडनी ग्रिल और चौड़े एयर वेंट्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप हैं। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि हेडलाइट्स पहले की तुलना में 35 मिमी एमएम नैरो हो गई हैं और एक्स5 में एक ऑप्शनल एलमुनिएटेंड फ्रंट ग्रिल मिलता है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    BMW ने X5 और X6 को विश्व स्तर पर किया पेश

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मन लक्जरी कार निर्माता BMW ने वैश्विक स्तर पर अपडेटेड BMW X5 और X6 को पेश कर दिया है। दोनों लग्जरी एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में थोड़े बदलाव देखने को मिला है। इस कार कंपनी ने ऑनलाइन रिवील किया है। अप्रैल 2023 में इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो जाएगा। हालांकि, इंडियन मार्केट में इस कार को कब पेश किया जाएगा इसके बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन की बात करें तो X5 और X6 दोनों में स्कल्पटेड बोनट, बड़े किडनी ग्रिल और चौड़े एयर वेंट्स के साथ स्लीक एलईडी हेडलैंप हैं। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि हेडलाइट्स पहले की तुलना में 35 मिमी एमएम नैरो हो गई हैं और एक्स5 में एक ऑप्शनल एलमुनिएटेंड फ्रंट ग्रिल मिलता है। X6 में स्टैंडर्ड एम स्पोर्ट पैकेज के साथ एक स्टैंडर्ड ऑक्टेनल लोवर फेस मिलता है।

    एसयूवी के पीछे रैप-अराउंड टेल लैंप और क्वाड एग्जॉस्ट टिप्स दिए गए हैं। X5 के कलर ऑप्शन में ब्रुकलिन ग्रे, आइल ऑफ मैन ग्रीन और मरीना बे ब्लू शामिल हैं। X6 ब्लू रिज माउंटेन मेटैलिक, ब्रुकलिन ग्रे मेटैलिक, स्काईस्क्रेपर ग्रे मेटैलिक और फ्रोजन प्योर ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध है।

    केबिन में बदलावों की बात करें तो इस लग्जरी कार में एक घूमने वाला डिजिटल पैनल है, डैशबोर्ड के ऊपर लगा है। बीएमडब्ल्यू के आईड्राइव ऑपरेटिंग सिस्टम में लेटेस्ट 8.0 वर्जन चल रहा है। इसमें स्टैंडर्ड रूप में 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 14.9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलते हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्लस सिस्टम भी मिलता है, जिसमें क्लाउड-आधारित बीएमडब्ल्यू मैप्स नेविगेशन शामिल है।

    यह भी पढ़ें

    न्यू जेनरेशन Hyundai Verna का प्रोडक्शन मार्च से हो सकती है शुरू, जानिए कौन से बदलाव होने की उम्मीद

    Mahindra की इन टॉप कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 70 हजार रुपये तक की अधितम छूट